बबुरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गंभीर हमले के तीन वांछित को किया गिरफ्तार
मुखबिर की सूचना पर भुडकुड़ा के पास दबोचे गए तीनों आरोपी
गंभीर विवाद में सिर पर वार कर जानलेवा हमला करने का आरोप
गिरफ्तार आरोपी एक ही परिवार के पिता व दो बेटे शामिल
चंदौली जनपद के बबुरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गंभीर हमले के तीन वांछित अभियुक्तों को ग्राम भुडकुड़ा के पास से सुबह करीब 6:50 बजे तीनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया।
आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा वांछित/वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु लाये जा रहे अभियान के क्रम में अनन्त चन्द्रशेखर (आई.पी.एस.), अपर पुलिस अधीक्षक सदर व राजीव सिसोदिया, क्षेत्राधिकारी PDDU नगर के कुशल पर्यवेक्षण/मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक थाना बबुरी सूर्य प्रकाश मिश्र के कुशल नेतृत्व में बबुरी पुलिस द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मुक़दमा अपराध संख्या 69/25 धारा 109 बीएनएस थाना बबुरी जनपद चन्दौली से सम्बन्धित नामजद अभियुक्तगण जितेन्द्र मिश्रा, राहुल मिश्रा व राजू मिश्रा निवासीगण ग्राम लेहरा थाना इलिया जनपद चन्दौली को ग्राम भुडकुड़ा के पास से समय करीब 06.50 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के आधार पर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
दिनांक 15 मई 2025 को वादी अतुल कुमार पाठक पुत्र विद्या सागर पाठक निवासी ग्राम चितौडी थाना बबुरी चन्दौली द्वारा तहरीर दिया गया कि वादी के भाई अनिल पाठक व भाभी काजल पाठक के बीच विवाद हो गया था जिसकी सूचना वादी के भाभी द्वारा अपने मायके में दी गई इस पर मायके से विवाहिता के पिता व दो भाई द्वारा वादी के घर आकर उसके भाई को जान से मारने का प्रयास किया जिससे अनिल पाठक को सिर पर गम्भीर चोटे आयीं। वादी से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना बबुरी परमुक़दमा अपराध संख्या 69/25 धारा 109 BNS पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित की गयी।
नाम व पता अभियुक्तगण-
1.जितेन्द्र मिश्रा पुत्र बच्चन मिश्रा (उम्र करीब 49 वर्ष)
2.राहुल मिश्रा पुत्र जितेन्द्र मिश्रा (उम्र करीब 20 वर्ष)
3.राजू मिश्रा पुत्र जितेन्द्र मिश्रा (उम्र करीब 19 वर्ष) निवासीगण ग्राम लेहरा थाना इलिया जनपद चन्दौली
पुलिस टीम ने घटना में प्रयुक्त साइकिल का धुरा (लोहे की रॉड) बरामद किया है, जिसे हमले के दौरान प्रयोग किया गया था।
इस कार्रवाई को उप निरीक्षक याशीन खान, उप निरीक्षक बलबीर सिंह यादव, हेड कांस्टेबल यादवेन्द्र यादव और कांस्टेबल विशाल गिरी की टीम ने अंजाम दिया।