जनपद पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, वाहन चोरी गैंग का किया खुलासा, 13 गाड़ियां बरामद
 

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण से विस्तृत पूछताछ से बताया कि दोनों अपने एक और साथी के साथ बाइक लेकर जा रहे थे, जिसमें उनका एक साथी गाड़ी से कूद कर भाग गया।  हम लोग मिलकर 02 मोटर साइकिल से चल रहे हैं. दोनों गाड़ियां चोरी की हैं, जिस पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाये हुए हैं।
 

बिहार से आकर करते थे गाड़ियों चोरी

3 मोटरसाइकिलों समेत दो शातिर अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे

 जानिए क्या था इनका आगे का प्लान

चंदौली जिले की बबुरी पुलिस को उस समय सफलता मिली जब मुखबीर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर 2 व्यक्तियों को चोरी की मोटरसाईकिलों के साथ दबोच लिया. ये शातिर चोर जनपद मिर्जापुर व जनपद वाराणसी व मुगलसराय चन्दौली के भीड़ भाड़ वाले स्थानों से चुराकर ग्राम चितौडी चन्द्रप्रभा माइनर के बगल में नलकूप खण्डहर  में छिपाकर  रखते थे व बिहार में ग्राहक से बात कर ज्यादा से ज्यादा दाम में बेच देते थे। 

शुक्रवार को जब ये शातिर चोर गाड़ियों को उनको शहाबगंज, इलिया इलाके की माल्दह पुलिया होते हुए बिहार ले जाने के पहले ही बौरी चौराहे  से गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 48/2023 धारा 411/413/414/419/420 भादवि, में पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है । 

ऐसा बोले पकड़े गए चोर      
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण से विस्तृत पूछताछ से बताया कि दोनों अपने एक और साथी के साथ बाइक लेकर जा रहे थे, जिसमें उनका एक साथी गाड़ी से कूद कर भाग गया।  हम लोग मिलकर 02 मोटर साइकिल से चल रहे हैं. दोनों गाड़ियां चोरी की हैं, जिस पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाये हुए हैं। हम तीनों व्यक्ति मिलकर जनपद मिर्जापुर व जनपद वाराणसी व मुगलसराय चन्दौली के भीड भाड वाले स्थानों से मोटरसाइकिल चुराते तथा चोरी की मोटर साइकिल को छुपा कर कही रख देते हैं। जब अच्छे खरीदार मिलते हैं तो गाड़ी बेंचते हैं। कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि 11 और चोरी की मोटर साइकिल को ग्राम चितौडी चन्द्रप्रभा माइनर के बगल में नलकूप खण्डहर में, मिर्जापुर के बार्डर के पास एकान्त स्थान पर ले जाकर छुपाया है. झाड़ झंखाड़ में  छिपाकर रखी हुई कई मोटर साइकिलें बरामद की गयी हैं। उक्त स्थान से 11 वाहनों को उनकी निशानदेही पर कब्जा पुलिस ने कब्जे में लिया , जिससे कु 13 वाहनों की बरामदगी की गयी।     


नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. राजू मुशहर पुत्र स्व0 लक्ष्मण मुशहर निवासी ग्राम सातो अंवती थाना नुवांव जिला भभुआ
2. सुनील मुशहर पुत्र फकीरा निवासी ग्राम महुअर थाना रामगढ़ कैमूर भभुआ 

विवरण बरामदगी-
1. मोटरसाइकिल वाहन एवेन्जर UP 65 CH 9423 रंग डार्कब्लू (फर्जी नम्बर प्लेट) वाहन  पर अंकित वास्तविक चेचिस नं0 MD2A85CZ6GCL50434 वाहन सं0 यूपी 65 सीई 9268 व इंजन नं0 PDZCGL47035
2. अपाची आरटीआर 160 बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल पर अंकित वास्तविक चेचिस नं0 MD634AE85M2D06283 गाडी नं0 यूपी 63 AR 1419 इंजन नं0 AE8DM2905869
3. मोटर साइकिल पल्सर वाहन सं0-BR 01 BP 1991 (फर्जी नम्बर प्लेट) अंकित चेचिस नम्बर MD2A11CZ7FCG51387 वाहन संख्या – JH 03 N 9617 व इंजन न0-DHZCFG26077 , 
4. पैसन प्रो ब्लैक कलर वाहन संख्या  UP 61 Z 7798 (फर्जी नम्बर प्लेट) अंकित चेचिस नम्बर –MBLHA10AWDHF81919 को चेक किया गया तो वाहन संख्या BR 45 C 4322 व जिसका इंजन नं0-HA10ENDHF06560 
5. वाहन सं0 UP 63 C 7893 हीरो होण्डा स्पलेण्डर ब्लैक कलर चेचिस नं0-01K20F39197 व इंजन नं0-01K18E37365  , 
6. हीरो स्पलेण्डर प्लस  बिना नम्बर प्लेट के  वाहन पर अंकित वास्तविक चेचिस नम्बर MBLHAR077HHL28210 वाहन सं0 UP 67 U 9203  व इजन नं0HA10AGHHL229187 , 
7. वाहन सं0 BR45B5149 हीरो होण्डा पैसन प्रो ब्लैक कलर चेचिस नं0-MBLH10EWBGE33041व इंजन नं0 HA10EDBGE13580, 
8. बजाज पल्सर 150 सीसी कलर रेड ब्लैक बिना नम्बर प्लेट की वाहन चेचिस नम्बर MD2A11CZ9GRA43739 वाहन सं0UP 65 CF 7932 व इंजन नम्बर DHZRGA43903, 
9. मोपेड TVS XL 100 ब्लैक कलर बिना नम्बर के मोपेड/लुना चेचिस नम्बर MD621DP19H3C17094 वाहन सं0 UP67 S 8315
10. मोपेड TVS XL 100 ब्लैक रेड कलर बिना नम्बर के मोपेड/लुना को चेचिस नम्बर मे केवल MD  प्रदर्शित है जिसके आगे अपठनीय है
11. होण्डा साइन ग्रे कलर बिना नम्बर प्लेट के चेचिस नम्बर-ME4JC651EF7105197 वाहन संख्या UP 65 CA 5080 इंजन नम्बर –JC65E70157663
12. वाहन संख्या UP 65 CN 3811 हिरो होण्डा ब्लैक कलर (फर्जी नम्बर प्लेट) अंकित वास्तविक चेचिस नं0MBLHAR078JHF45709 वाहन संख्या UP65 DD 4566 व इंजन नं0 HA10AGJHF54914
13. मोपेड TVS XL 100 ब्लैक कलर बिना नम्बर के मोपेड/लुना को चेचिस नम्बर अपठनीय व इंजन नम्बर अपठनीय
14. एक अदद की पैड आसमानी रंग का मोबाइल जिसके स्क्रीन के नीचे KYES व उपर classic
15. एक अदद की पैड काले रंग की लावा की मोबाइल

गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-:

सर्विलांस टीम-         

प्रभारी निरीक्षक श्यामजी यादव           
हे0का0 प्रेम प्रकाश यादव     
का0 अजीत कुमार सिंह         
का0 गणेश तिवारी     
का0 देवेन्द्र सरोज    

स्वाट टीम/एसओजी-

प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार सिंह
उ0नि0 शैलेन्द्र प्रताप सिंह(एसओजी प्रभारी)     
हे0का0 प्रीतम कुमार     
हे0का0 राणा प्रताप सिंह 
हे0का0 अमित कुमार सिंह     
हे0का0 राजेश कुमार यादव     
हे0का0 आनन्द कुमार सिंह     
का0 विजेन्द्र कुमार सिंह

थाना बबुरी पुलिस टीम-

थानाध्यक्ष बबुरी श्री अमित कुमार
उ0नि0 श्री विजय बहादुर सिंह
का0अनुज कुमार वर्मा 
का0 कृष्ण कुमार  यादव
का0 राहुल खरवार