बबुरी पुलिस ने पकड़ी बिहार जा रही 15 पेटी शराब, प्रतापगढ़ का शराब तस्कर भी अरेस्ट
बिहार में चल रहा है तस्करी का खेल
फर्जी नंबर प्लेट की गाड़ियों से तस्करी
प्रतापगढ़ जिले का पशु तस्कर हुआ है अरेस्ट
चंदौली जिले की बबुरी थाना पुलिस ने एक बार फिर शराब तस्करों के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाते हुए भारी मात्रा में शराब बरामद की है। इस दौरान बिहार में तस्करी के लिए शराब लेकर जा रहे एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
बबुरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर बबुरी थाने के थानाध्यक्ष अमित कुमार अपने हमराहियों के साथ बौरी चौराहे के पास एक महिंद्रा बोलेरो को कब्जे में लेकर जब उसकी तलाशी की तो उसमें 15 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। जिसमें 5 पेटी देसी और 10 पेटी अंग्रेजी शराब लादकर बिहार की तरफ ले जाने की कोशिश की जा रही थी।
इस दौरान बोलेरो गाड़ी संख्या यूपी 37 टी 7359 को भी कब्जे में लिया गया है और उस पर सवार अभियुक्त विनोद यादव पुत्र राजमणि यादव को गिरफ्तार किया गया है। शराब के साथ पकड़ा गया शराब तस्कर प्रतापगढ़ जिले का निवासी है।
पुलिस ने शराब तस्कर विनोद यादव की गिरफ्तारी के बाद बताया कि वह लंबे समय से अवैध शराब की तस्करी का काम करता है और गाड़ियों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर शराब को बिहार में ले जाकर खपाने का काम करता है। बिहार में शराबबंदी होने के कारण काफी ऊंचे दामों में शराब की बिक्री होती है। इसलिए अधिक कीमत वसूल कर वह मुनाफा कमाते हैं।
इसको गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना अध्यक्ष अमित कुमार, उप निरीक्षक राधेश्याम और कांस्टेबल अनुज वर्मा व कांस्टेबल राहुल शामिल थे।