मुगलसराय पुलिस ने असलहे के साथ बच्चा डोम को दबोचा, दर्ज हैं कई मुकदमे
बच्चा डोम पर दर्ज हैं 11 मुकदमे
मुगलसराय कोतवाली व जीआरपी को रहती है तलाश
भूपौली रोड से असलहे के साथ गया जेल
चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने आज एक व्यक्ति को नाजायज असलहे और कारतूस के साथ भूपौली रोड के राम मंदिर के पास से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इसके ऊपर लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं और कई घटनाओं में शामिल रहा है।
मुगलसराय कोतवाली पुलिस के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने बच्चा डोम नाम के एक व्यक्ति को अवैध असलहे और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। इसकी गिरफ्तारी दोपहर 1 बजे के आसपास भूपौली रोड के राम मंदिर के पास से की गई है। पकड़ा गया व्यक्ति बच्चा डोम पुत्र स्वर्गीय कचहरी डोम है। यह मुगलसराय इलाके के काली महाल डोमखाने का रहने वाला है।
बताया जा रहा है कि इसके ऊपर लगभग एक दर्जन मुकदमे मुगलसराय कोतवाली के साथ-साथ जीआरपी पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में दर्ज हैं और यह विभिन्न घटनाओं में शामिल रहा है।
बच्चा डोम को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल पांडेय के अलावा उप निरीक्षक राजकुमार तिवारी के साथ कांस्टेबल पंकज यादव व सत्येंद्र यादव शामिल थे।