पकड़ा गया गांवों से बकरियां चोरी करने वाला गैंग, 6 बकरी चोरों के पास से 36 बकरियां बरामद

इस संबंध में पीडीडीयू नगर सीओ अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि मुगलसराय क्षेत्र वह अलीनगर क्षेत्र से बकरी चुराया करते थे। छः शातिर चोर पकड़े गए हैं। जिसमें दो अभियुक्त वांटेड है। काफी संख्या में बकरियां बरामद हुई है।
 

बकरी चोरी गिरोह का पर्दाफाश

अलीनगर पुलिस ने आधा दर्जन चोरों के किया गिरफ्तार

स्कार्पियो-आटो-बाइक-कार से करते थे चोरी

चोरी की अब 36 बकरियां बरामद


चन्दौली जिले के अलीनगर पुलिस ने छ बकरी चोरों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से 36 बकरियां व स्कॉर्पियो व टेंपो सहित बाइक भी बरामद की, जिसका इस्तेमाल बकरी चोरी के काम में किया जाता था।

आपको बता दें कि अलीनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना 15 दिसंबर को ग्राम चक्रीय स्थित भानु खान के मकान के पास से कुल छः शातिर बकरी चोरों को गिरफ्तार करते हुए चंदौली जिले के विभिन्न थानों से चोरी किए गए कुल 36 बकरियां व बकरों को बरामद किया। घटना को अंजाम देने के लिए चोरों ने  स्कॉर्पियो व ऑटो तथा बजाज प्लैटिना बाइक का इस्तेमाल किया करते थे।
वही पूछताछ पर चोरों ने बताया कि हम लोगों का एक ग्रुप है और हम लोगों का मुखिया भोनू खान है। हम लोग बकरी चोरी करने से पहले मोटरसाइकिल से रेकी करते थे। और जब स्थान निश्चित हो जाता था कि बकरी कहां से उठानी है तो ग्रुप के सदस्यों में से कुछ चार पहिया गाड़ी से तथा कुछ बाइक से मौके पर पहुंचते थे तथा बकरियों को अपने पास रखे हुए कुछ दाना डाल देते हैं ,जब सब बकरियां इकट्ठा हो जाती हैं तो सभी लोग मिलकर उनको गाड़ी में लाद लिया करते हैं। फिर बकरियों को भोनू खान के घर पर ही इकट्ठा करते थे और उनको वाराणसी के व्यापारी मुस्ताक व इमरान को बुलाकर बेंच देते थे। जिससे ठीक-ठाक दम मिलता था।

इसे भी पढ़ें - चंदौली समाचार की खबर का असर, कप्तान ने संज्ञान लेकर कसी थी नकेल, खुलासा करते ही दिया 25 हजार का इनाम

स्थानी लोग चोरी का बकरी समझ कर कम पैसा देते हैं। इसके अलावा हम लोग वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र गाड़ी का प्रबंध पिंटू चौधरी और साहिल करते हैं। उन्होंने कहा कि  मुगलसराय के हरिशंकर पुर, अलीनगर के लौंदा और सकलडीहा के सिरोहुपूर में चोरी के समय पिंटू और साहिल सफेद रंग की कर की अवस्था किए थे। जिसमें सफेद गाड़ी में पिंटू साहिल भोनू खान और अरविंद मुसहर थे। बाइक से सब कुमार और मोहम्मद शब्बीर उर्फ कल्लू कुरेशी थे. विपिन घटनाओं में स्कॉर्पियो की अवस्था भोनू खान व टेंपो की अवस्था साहिल व मोटरसाइकिल की व्यवस्था साबिर उर्फ कल्लू करता है।
 इसके अलावा हम लोगों ने करीब एक महीने पहले चंदरखा गांव तथा कुरहना से भी दो-दो बकरियां चुराईं थीं। हम लोग इस धंधे में काफी दिनों से लगे हुए हैं। इसके अलावा भी सकलडीहा, चंदौली, चकिया, बबुरी, शहाबगंज से भी हम लोग ही लोगों कई बकरियां चुरायी हैं। सभी को एक जगह इकट्ठा करके वाराणसी के व्यापारी मस्तक और इमरान को भेज देते थे। यही लोग हमारे एक मात्र ऐसे खरीदार है, जो यह जानते हुए की चोरी कि बकरियां हैं, हमें अच्छी कीमत देते हैं। बकरियों के वजन के हिसाब से करीब प्रति बकरी हमें 5 हजार से 6 हजार की आमदनी हो जाती है। इसी से हम लोगों का जीवन यापन होता है। लगभग इस धंधे में हम लोग करीब तीन-चार साल से लगे हुए हैं तथा जो भी पैसा मिलता है आपस में बराबर बराबर बांट लेते हैं।

इसे भी पढ़ें - फरियादी कर रहे इंतजार, कब पुलिस पकड़ेगी बकरी-बकरा चोर

 पकड़े गए 6 चोर यहां के थे निवासी
भोनू खान व अरविंद कुमार भी चकरिया का निवासी हैं। साहब कुमार बिसौरी गांव का निवासी व मोहम्मद साबिर उर्फ कल्लू कुरैशी दुल्हीपुर मुगलसराय का रहने वाला है। उसके अलावा मुस्ताक अहमद सदर बाजार थाना कैंट जनपद वाराणसी का निवासी व इमरान अहमद नई बस्ती थाना लोहता वाराणसी का निवासी है।

 सीओ अनिरुद्ध सिंह ने दी जानकारी
इस संबंध में पीडीडीयू नगर सीओ अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि मुगलसराय क्षेत्र वह अलीनगर क्षेत्र से बकरी चुराया करते थे। छः शातिर चोर पकड़े गए हैं। जिसमें दो अभियुक्त वांटेड है। काफी संख्या में बकरियां बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि लगभग चार व पांच साल से यह काम कर रहे हैं। यह पहले मोटरसाइकिल से रेकिंग करते हैं। फिर रास्ते से एक बकरियां भी उठा लेते हैं। और उसको उठाकर एक जगह रख ले या करते थे। जहां ज्यादा बकरियां चोरी करनी थी वह चोर स्कॉर्पियो व ऑटो का प्रयोग किया करते थे।

 गिरफ्तार करने वाली टीम में अलीनगर थाना प्रभारी शेषधर पांडेय, निरीक्षक रमेश यादव, उप निरीक्षक मुकेश तिवारी, राजेश कुमार, जितेंद्र कुमार उपाध्याय, अमित सिंह, जावेद सिद्दीकी, हेड कांस्टेबल अनंत देव,व रामुरत चौहान थे।