बलुआ इलाके में घूम रहे थे लेकर हथियार, पुलिस ने इन दो 2 बदमाशों को पकड़ा
 

 

चंदौली जिले के बलुआ पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों के पास से अवैध 315 बोर का एक-एक तमंचा व 315 बोर का 2-2 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।


 बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक बलुआ उदय प्रताप सिंह तथा मय हमराह द्वारा चेकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति अवैध असहले के साथ सैदपुर गंगा नदी पुल के रास्ते तीरगांवा होते हुए या रहे हैं।


 मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर हमराही फोर्स की मदद से पूर्व सुयोजित योजना के तहत इंतजार करने लगे कि दो व्यक्ति सैदपुर गंगा नदी पुल की तरफ से पैदल आते दिखाई दिए जिन्हें हिकमत अमली का प्रयोग कर पकड़ा गया । जिसकी जामा तलाशी में दोनों अभियुक्तों के पास से एक-एक 315 बोर तमंचा व दो-दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 213/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व धारा 214/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व पता इस प्रकार है---------------


गिरफ्तार अभियुक्त शशि भूषण सिंह उर्फ शशि के अपराधिक इतिहास भी रह चुके हैं जो इस प्रकार है---------


इस दौरान गिरफ्तारी का बरामदगी करने वाले पुलिस टीम में सम्मिलित रहे--------------