बलुआ पुलिस को मिली सफलता, तमंचा और कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत भेजा गया जेल

थाना बलुआ पुलिस टीम द्वारा 01 अभियुक्त हर्ष मिश्रा पुत्र शिवमोहन मिश्रा निवासी ग्राम डेढ़वालिया थाना धानापुर जनपद चंदौली, को सराय मोड बहद ग्राम सराय के पास से गिरफ्तार किया गया।
 

चंदौली जिले के थाना बलुआ पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त को एक तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ ल गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष बलुआ अशोक कुमार मिश्रा के कुशल नेतृत्व में थाना बलुआ पुलिस टीम द्वारा 01 अभियुक्त हर्ष मिश्रा पुत्र शिवमोहन मिश्रा निवासी ग्राम डेढ़वालिया थाना धानापुर जनपद चंदौली, को सराय मोड बहद ग्राम सराय के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बरामद  हुआ। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या- 139/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक शैलेश कुमार यादव, उप निरीक्षक अभिषेक शुक्ला, कांस्टेबल रमेश चौहान सम्मिलित रहे।