बलुआ पुलिस ने अवैध असलहे के साथ बदमाश को दबोचा, ऐसे हुआ गिरफ्तार
चंदौली जिले के थाना बलुआ द्वारा अवैध असलहा और कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध एवं आपराधियों के विरुद्ध अंकुश लगाने हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में थाना प्रभारी बलुआ के कुशल नेतृत्व में थाना बलुआ पुलिस द्वारा भोला निषाद उर्फ हरिश्चन्द पुत्र पाखण्डी निषाद निवासी ग्राम पूरागणेश थाना बलुआ को 01 अवैध असलहा व 01 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या - 224/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी शैलेश कुमार यादव, उप निरीक्षक अनिल कुमार यादव, कांस्टेबल शिशिर यादव सम्मलित रहे।