बलुआ पुलिस ने कमलेश को किया गिरफ्तार, इस मामले में था फरार
 

चंदौली जिले के बलुआ पुलिस द्वारा एक वारंटी अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है जिसके विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

 

बलुआ पुलिस ने कमलेश को किया गिरफ्तार

जानिए किस मामले में था फरार
 

चंदौली जिले के बलुआ पुलिस द्वारा एक वारंटी अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है जिसके विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।


बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में उपनिरीक्षक अवध बिहारी यादव चौकी प्रभारी मारुफ़पुर मय हमराह द्वारा एक वारंटी कमलेश उर्फ़ कमालू रामधारी निवासी ग्राम मटियरा थाना बलुआ जनपद चंदौली संबंधित सत्र प्रशिक्षण संख्या 151/16 अपराध संख्या 44/16 धारा 436 भारतीय दंड विधान को चौकी महुअरकला क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है तथा आगे की कार्यवाही की जा रही है।


 इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अवध बिहारी यादव तथा कांस्टेबल सत्य प्रकाश सम्मिलित रहे।