गांव से पड़ोसी से मांगी पल्सर, फिर तीनों ने मिलकर की 3 लाख 62 हजार रुपए की लूट
बलुआ थाना इलाके का एक लुटेरा साथी के साथ अरेस्ट
मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर
जानिए किसकी बाइक लेकर बनायी गयी थी लूट की योजना
कौन है लूट का असली मास्टर माइंड
पिछले महीने कैशपॉर माईक्रो क्रेडिट के SCM व सहयोगी से 3 लाख 62 हजार रुपए की लूट की घटना का अनावरण करते हुए बलुआ थाना पुलिस ने लूट की घटना में शामिल 2 शातिर बदमाशों सहित बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है। इस घटना को मोटरसाइकिल सवार 3 अपराधियों ने अंजाम दिया था। बलुआ पुलिस टीम द्वारा तिरगांवा रोड के बगल से गिरफ्तारी करते हुए लूटी गई धनराशि में से 93,120 रुफए और बैग के साथ रसीद को बरामद कर लिया है।
आपको बता दें कि अप्रैल 2024 में थानाक्षेत्र बलुआ में कैशपार माइक्रो क्रेडिट की शाखा मे SCM व उनके सहयोगी द्वारा बैंक में 3 लाख 62 हजार रुपए जमा करने जाते समय सुनसान स्थान पर मोटरसाइकिल सवार 3 बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। उपरोक्त घटना का अनावरण करते हुए 2 शातिर बदमाश सहित 1 बाल अपचारी को पुलिस ने हिरासत में लिया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से लूट के 93,120 रुपए के साथ बैग, रसीद व 2 मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
बलुआ थाने में दिनांक 19 अप्रैल 2024 को वादी वृजेश कुमार सिंह ने थाना बलुआ चन्दौली पर तहरीर दिया गया कि वादी तारगाव अजगरा थाना बलुआ जनपद चन्दौली स्थित कैशपार माइक्रो क्रेडिट की शाखा मे SCM पद पर कार्यरत है। दिनांक 19 अप्रैल 2024 समय लगभग 02.30 बजे दोपहर मे अपने साथ काम करने वाले सत्यप्रकाश के साथ कैशपार माईक्रो क्रेडिट के कलेक्शन से मिले 3,62,000 रुपए जमा करने के लिए मारुफपुर बाजार स्थित यूनियन बैंक जा रहे थे। रास्ते मे बांगला मुखी माता मंदिर चकिया बिहारी मिश्र के पास बाईक सवार तीन अज्ञात व्यक्तियो द्वारा मेरी गाडी मे धक्का मारकर गिरा दिया गया तथा रुपयों से भरा बैग व कम्पनी के कुछ कागजात छिन कर लेकर भाग गये।
उपरोक्त तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 45/2024 धारा 392 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गई।
मामले में कार्रवाई करते हुए 17 मई 2024 को बलुआ थाने के प्रभारी निरीक्षक, मारूफपुर के चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अभिषेक शुक्ला व चौकी प्रभारी कैलावर उपनिरीक्षक अनिल कुमार यादव ने हमराहियों के साथ आगामी निर्वाचन के दृष्टिगत प्रातः अजगरा तारगांव मुख्य सड़क पर चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि थानाक्षेत्र में हुयी लूट को अंजाम देने वाले 2 अपराधी इस समय कही जाने की फिराक में तिरगांवा स्थित एक झोपड़ी के पास मुख्य सड़क पर खड़े हैं। इस सूचना पर थानाप्रभारी बलुआ ने पुलिस टीम के साथ तिरगावा गांव के पास रोड के बगल में स्थित झोपड़ी की घेराबन्दी की गई। आहट पाकर झोपड़ी में बैठे दो व्यक्तियों को भागने के असफल प्रयास के दौरान पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।
बताया जा रहा है कि अभिरक्षा में लिए गए दोनों व्यक्तियों की पहचान क्रमशः गुलशन कुमार पुत्र सुरेश राम और एक बाल अपचारी के रूप में हुयी है। 26 साल का गुलशन कुमार थाना इलाके के रामगढ़ गांव का रहने वाला है। इसककी तलाशी के दौरान कुल 51250/-₹ व एक मोबाइल बरामद किया गया। वहीं था दूसरे अभियुक्त बाल अपचारी की उम्र 17 साल बतायी जा रही है। इसकी तलाशी के दौरान 41870/-₹ व एक मोबाइल बरामद हुआ।
पूछताछ में पता चला है कि घटना को अंजाम देने के लिए हमारे तीसरे सहयोगी रोशन ने गांव के ही अनिल नामक व्यक्ति से उनकी पल्सर बाइक मांगकर घटना को अंजाम देने के लिए उसका उपयोग किया था। तीनों सहयोगियों ने मिलकर कैशपार कंपनी के कर्मचारियों से पैसा लूटकर भागे थे। घटना स्थल से भागने के बाद बलुआ टेढ़ी पुलिया से लक्ष्मणगढ़ जाने वाली सड़क से सिंगहा ग्रामसभा के पास एक सुनसान स्थान पर पैसे का बंटवारा हुआ था। सहयोगी रोशन ने हम दोनो लोगों को 1-1 लाख रूपया हिस्सा दिया था। शेष बचा पैसा उसने स्वयं रख लिया था। हम सभी ने बैग को वहीं झाड़ियों में छिपा दिया था। अभियुक्त से छिपाए गए बैग व मोटर साइकिल की बरामदगी के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल के बारे में जानकारी नही है।
अभियुक्त की निशानदेही पर टेढ़ी पुलिया से लक्ष्मणगढ़ जाने वाले मार्ग ग्राम सिंगहा में एक अर्ध निर्मित मकान के बगल की झाडियों से लूट का बैग व कैशपार माइक्रो क्रेडिट कंपनी की कुछ रसीद बरामद किया गया।