खंडवारी गांव का पदानु करता है हेरोइन की तस्करी, बलुआ पुलिस ने दबोच कर भेजा जेल
 

जानकारी के अनुसार वह सैदपुर गाजीपुर की ओर से हेरोइन लेकर जिले में आ रहा था। जैसे ही इसे फुलवरिया मोड़ के रोकर इसकी तलाशी ली गयी तो  इसके पास से 65 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है।
 


चंदौली जिले की बलुआ थाना पुलिस ने एक हीरोइन तस्कर को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से लगभग डेढ़ लाख रुपए की हेरोइन बरामद की है। रामभरोस गुप्ता उर्फ पदानु नाम का यह व्यक्ति चहनिया इलाके के खंडवारी गांव का रहने वाला है। यह काफी दिनों से हेरोइन की तस्करी में शामिल है।

 बताया जा रहा है कि अपराधियों और मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ की जा रही कार्यवाही के दौरान मुखबिर की सूचना पर सैदपुर गाजीपुर की ओर से आ रहे एक व्यक्ति की पकड़कर तलाशी लेने पर उसके पास से हेरोइन बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि रामभरोस गुप्ता उर्फ पदानु नाम का यह व्यक्ति चहनिया इलाके के खंडवारी गांव का रहने वाला है। यह काफी दिनों से हेरोइन की तस्करी में शामिल है।

जानकारी के अनुसार वह सैदपुर गाजीपुर की ओर से हेरोइन लेकर जिले में आ रहा था। जैसे ही इसे फुलवरिया मोड़ के रोकर इसकी तलाशी ली गयी तो  इसके पास से 65 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। इसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके एनडीपीएस एक्ट में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। बताया जा रहा है कि इसके पास पकड़ी गई हेरोइन की अनुमानित कीमत डेढ़ लाख रुपए है। 

 इसको गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अवध बिहारी यादव और उप निरीक्षक मनीष कुमार के अलावा हेड कांस्टेबल संजय कुमार सिंह और  नितिन सिंह शामिल थे।