22 शीशी शराब के साथ एक गिरफ्तार, बलुआ पुलिस ने भेजा जेल
 

पुलिस ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी के बाद उसके पास से ब्लू लाइम की देशी शराब 22 शीशी बरामद की गयी है । बलुआ इंस्पेक्टर विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि यह युवक सोनू पुत्र बलिराम है, जो मजिदहां गांव का रहने वाला है।
 

 बलुआ थाना क्षेत्र के टाण्डाकला से हुआ अरेस्ट

झोले में रखकर बेचता था अवैध शराब

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबोचा

चंदौली जिले की बलुआ थाना क्षेत्र के टाण्डाकला से एक युवक को 22 शीशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।
       
बताया जा रहा है कि  पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के क्रम में बलुआ थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह के निर्देशन में मारूफपुर चौकी इंचार्ज अभिषेक शुक्ला कांस्टेबल व अरबिंद यादव के साथ गुरुवार को चेकिंग अभियान चला रहे थे । तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक सन्दिग्ध झोले में अवैध शराब के साथ टाण्डा में खड़ा है। इसके बाद चौकी इंचार्ज ने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी के बाद उसके पास से ब्लू लाइम की देशी शराब 22 शीशी बरामद की गयी है । बलुआ इंस्पेक्टर विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि यह युवक सोनू पुत्र बलिराम है, जो मजिदहां गांव का रहने वाला है। यह काफी दिनों से अवैध शराब का कारोबार कर रहा था। अब इसके खिलाफ विधिक कार्यवाही कर इसे जेल भेजा जा रहा है।