चोरी के सामान के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार, तीन अभियुक्त हुए फरार

इस दौरान चोरी के सामान का बंटवारा कर रहे लोगों सेचन यादव, अभिषेक तिवारी, अनुराग यादव को कुछ सामान सहित पकड़ लिया। वहीं तीन अन्य मनीष यादव, संदीप यादव व अंकित यादव मौका देखकर फरार हो गये।
 

चंदौली जिले के बलुआ पुलिस द्वारा महुअर कला गाँव में एक घर में छापेमारी करके चोरी के सामान सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान मौका देखकर तीन अन्य अभियुक्त फरार हो गये।

बताते चलें कि बलुआ इंस्पेक्टर विनोद मिश्र व चौकी प्रभारी मारूफपुर अभिषेक शुक्ल के नेतृत्व में एक चोरी के मामले की जाँच कर रही टीम मुखबिर की सूचना पर महुअर कला गावं के सेचन यादव के घर छापेमारी किया। इस दौरान चोरी के सामान का बंटवारा कर रहे लोगों सेचन यादव, अभिषेक तिवारी, अनुराग यादव को कुछ सामान सहित पकड़ लिया। वहीं तीन अन्य मनीष यादव, संदीप यादव व अंकित यादव मौका देखकर फरार हो गये।

इस सम्बन्ध में बलुआ इंस्पेक्टर विनोद मिश्र ने कहा कि क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर नकेल कसने के लिए कार्यवाही जारी है। जिसमें चोरों का एक गिरोह चोरी के कुछ समानों सहित हत्थे चढ़ा है। ये मंदिरों, विद्यालयों, घरों व खेतोँ आदि में चोरी का काम करते थे।