बलुआ पुलिस ने पकड़े दो शातिर चोर, चोरी का सामान बरामद
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले की बलुआ थाना पुलिस ने भी पुलिस क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के दौरान 2 शातिर चोरों को पकड़ने में सफलता पायी है। चोरी करने वाले शातिर चोरों के पास से चोरी के सामान भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने बताया कि जब वह मजिदहां के पास क्षेत्र में गश्त कर रहे थे तभी पता चला कि दो व्यक्ति मजिदहां चौराहे के पास खड़े हैं। पुलिस ने सूचना पर वहां पहुंच कर पूछताछ की तो दोनों अपराधियों ने अपना नाम हरिओम पांडे और उत्तम कुमार पांडे बताया। ये दोनों बलुआ थाना क्षेत्र के सिकटीपुर गांव के रहने वाले हैं।
पुलिस ने इनके पास से चोरी के तमाम सामान बरामद किए हैं और इनके ऊपर उचित धाराओं में कार्यवाही शुरू कर दी है।