बलुआ पुलिस ने पकड़े 4 वारंटी, जानिए किन गांवों से किसे भेजा जेल
पुरान के मामले वांछितों पर कार्रवाऊ
रइया-पंडितपुर-हरधनजूड़ा-कांवर गांव में दबिश
इन मुकदमे के वांछित गए जेल
बलुआ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई
चंदौली जिले की बलुआ थाना पुलिस ने भी रविवार को वारंटियों के खिलाफ एक खास अभियान चलाया और इस दौरान उसने चार वारंटियों को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया और फिर जेल भेज दिया।
जानकारी में बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश के क्रम में अपराधियों और वारंटियों के खिलाफ गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है। इसी दौरान रविवार को अलग-अलग मामलों में वांछित चल रहे चार वारंटी को अलग-अलग गांव से गिरफ्तार किया गया है।
बलुआ थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संदीप कुमार उर्फ पप्पू पुत्र उमाशंकर को बलुआ थाना क्षेत्र के रइया गांव से पकड़ा गया है। यह शराब से जुड़े एक मामले में वांछित चल रहा था। वहीं किशोर पुत्र बब्बन को पंडितपुर गांव से पुलिस ने पकड़ा है। इसके खिलाफ 2017 में दर्ज एक मामले में वारंट जारी किया गया था। साथ ही साथ पुलिस ने शशिकांत उर्फ कमल यादव को हरधनजूड़ा गांव से पकड़ा है। इसके खिलाफ 2019 में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था, जबकि प्यारे राजभर पुत्र कुमार राजभर को कांवर गांव से बलुआ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके खिलाफ 2020 में मुकदमा दर्ज किया गया था। उसके खिलाफ भी वारंट जारी था।
बलुआ पुलिस ने इन सभी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सभी की गिरफ्तारी अलग-अलग जगहों से की गई है और इनको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक मनीष कुमार सिंह, अनिल कुमार यादव, राजदेव राम, मनोज कुमार सिंह के साथ-साथ हेड कांस्टेबल पारसनाथ यादव, बृजेश सरोज और बृजेश सिंह मौर्य शामिल थे।