बलुआ थाने में दर्ज मुकदमे में 4 अपराधियों पर 15-15 हजार का इनाम घोषित
 

बलुआ पुलिस ने मरकनिया गांव के समय दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में सख्त कार्रवाई की है। उसे दौरान फॉर्च्यूनर गाड़ी का शीशा तोड़ने और लाइसेंसी असलहा व पैसे लूटने की घटना में पुलिस में आरोपियों के खिलाफ 15-15 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया है।
 

 बलुआ पुलिस के मरकनिया गांव के समीप हुयी थी घटना

पारिवारिक झगड़े के बीच दिया था घटना को अंजाम

4 शातिरों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया है मुकदमा 

 

चंदौली जिले की बलुआ पुलिस ने मरकनिया गांव के समय दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में सख्त कार्रवाई की है। उसे दौरान फॉर्च्यूनर गाड़ी का शीशा तोड़ने और लाइसेंसी असलहा व पैसे लूटने की घटना में पुलिस में आरोपियों के खिलाफ 15-15 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया है। इस दौरान 4 आरोपित अपराधियों पर शिकंजा करते हुए उन पर कार्यवाही तेज कर दी है। 

 पुलिस से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों का लंबा चौड़ा अपराधिक इतिहास है और उनको सबक सिखाने के लिए उन पर इनाम घोषित किया गया है। जल्द ही उनके खिलाफ बड़ी कार्यवाही की जाएगी। 

 जानकारी में बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात डेरवां गांव निवासी अभिषेक सिंह एक निमंत्रण से लौट रहे थे, तभी उनकी फॉर्च्यूनर गाड़ी पर पीछा करके आधा दर्जन लोग पहुंचे और मरकनिया गांव के समीप ओवरटेक करके उनको रोक लिया तथा उनके साथ मारपीट की और उनकी गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया था। इसके अलावा उनके पास मौजूद नकदी और लाइसेंसी असलहा लूट ले गए।
 
 अभिषेक सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए पुलिस को बताया कि उसने 4 लोगों की पहचान कर ली थी। सभी उनके चचेरे भाई अंकित के मित्र थे। अभिषेक का चचेरे भाई से इन दोनों आपसी मनमुटाव होने की वजह से उन पर ही हमला किया गया है।

ये हैं चार अपराधी
 अभिषेक द्वारा की गई शिकायत के बाद पुलिस में इस मामले में कार्यवाही शुरू की और आरोपियों के खिलाफ तहरीर लेकर कार्रवाई शुरू की।  पुलिस ने बताया कि अभिषेक ने चार लोगों के खिलाफ बलुआ थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने कैथी फुलवरिया गांव निवासी विकास सिंह पुत्र आनंद सिंह, अभिषेक पुत्र मनोज, रामू गुप्ता पुत्र श्रीकांत गुप्ता और अभय सिंह समेत अज्ञात लोगों पर मारपीट और लूट करने का आरोप लगाया है। 

पुलिस ने जब आरोपियों का इतिहास खंगाला तो उनके पहले से भी कई आपराधिक रिकार्ड मौजूद हैं। इसलिए उन पर तेजी से कार्रवाई की जा रही है और पुलिस में उनकी गिरफ्तारी के लिए सभी पर 15-15 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया है।

 पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्घे ने कहा है कि आरोपियों का इतिहास देखते हुए उन पर इनाम घोषित किया जा रहा है। कानून व्यवस्था को हाथ में लेने और जिले में अराजकता फैलाने वाले किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।