शादी का झांसा देकर नाबालिक लड़की को फंसाया, 2 महीने बाद पकड़ा गया भोला
 

चंदौली जिले की सैयदराजा थाना पुलिस ने एक नाबालिक लड़की को शादी करने की नीयत से बहला-फुसला कर भाग ले जाने वाले अभियुक्त के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसे धर दबोचा है।
 

सैयदराजा इलाके की लड़की को लेकर हुआ था फरार

शादी के नाम पर 2 महीने से था गायब

सैयदराजा पुलिस ने भोला को किया गया गिरफ्तार

 

चंदौली जिले की सैयदराजा थाना पुलिस ने एक नाबालिक लड़की को शादी करने की नीयत से बहला-फुसला कर भाग ले जाने वाले अभियुक्त के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसे धर दबोचा है। बताया जा रहा है कि जनवरी महीने में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 06/2024 धारा 363/366  के मामले में धानापुर थाने के मीरापुर रमरजाय के रहने वाले  भोला कुमार को गिरफ्तार किया है। 

मामले में बताया जा रहा है कि एसपी डॉ. अनिल कुमार द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देशो के अनुपालन मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सैयदराजा पर गठित टीम द्वारा अपराध की घटना कारित करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध की जा रही अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के क्रम में प्रभारी निरीक्षक सत्य नारायण मिश्र ने थाना सैयदराजा पर नियुक्त उपनिरीक्षक राजेश राय ने  हमराहियों के साथ मिलकर कार्रवाई की।

 थाना सैयदराजा पुलिस ने नाबालिक लड़की को शादी की नियत से बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले वांछित अभियुक्त भोला को दिनांक 17 मार्च 2024 को गिरफ्तार किया गया तथा अपहृत लड़की को भी बरामद कर लिया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी व अपहृता की बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 

इस वारंटी को गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण मिश्रा के अलावा उप निरीक्षक राजेश राय. हेड कांस्टेबल शिव शंकर और महिला कांस्टेबल प्रियंका शामिल थीं।