इलिया पुलिस ने देशी शराब के साथ बिहारी तस्कर को दबोचा, शराब लेकर बिहार जा रहा था अभिलाष
बिहार का अभिलाष चौधरी चढ़ा पुलिस के हत्थे
आबकारी एक्ट में भेजा गया जेल
50 पाउच अवैध लेमन ब्लू देशी शराब लेकर जा रहा था बिहार
चंदौली जिला के इलिया ने पुलिस ने कस्बा के करवंदिया मदरसा तिराहा के पास से एक व्यक्ति को 50 पाउच अवैध लेमन ब्लू देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। वह शराब को लेकर बिहार में बेंचने के लिए जा रहा था।
नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के उद्देश्य स्थानीय पुलिस बिहार बॉर्डर की सीमा पर स्थित कस्बा के करवंदिया मदरसा के पास चेकिंग अभियान चला रही थी कि इसी बीच एक व्यक्ति भरा हुआ बोरा लेकर बिहार की तरफ जाते हुए दिखाई दिया। जिसे रोककर पुलिस ने तलाशी ली तो उसमें 50 पाउच लेमन ब्लू देशी शराब पाया गया। जिस पर पुलिस ने अभिलाष चौधरी नामक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पूछे जाने पर उसने बताया कि वह यूपी से शराब ले जाकर ऊंचे दामों पर बिहार में बेंचता है।
प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि पकड़ा गया शराब तस्कर अभिलाष चौधरी बिहार प्रांत के कैमूर जिला अंतर्गत चैनपुर गांव का निवासी है। जिसे आबकारी एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र विक्रम सिंह, उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार साहू, महेश प्रताप सिंह, रमेश यादव रहे।