चंदौली जिले में बाइक चोरों का गैंग अरेस्ट, 3 गिरफ्तार व एक फरार, 5 गाड़ियां बरामद
जानिए कौन हैं शातिर बाइक चोर
कौन कौन हैं इस गैंग में शामिल
पकड़ी गयी 5 गाड़ियों में अपनी बाइक की कर लीजिए पहचान
चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने जीटीआर ब्रिज के समय तीन शातिर वाहन चोरों को पकड़ते हुए उनकी निशान देही पर चोरी की 5 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। बताया जा रहा है कि इन शातिर बाइक चोरों ने इन सभी मोटरसाइकिलों को अलग-अलग स्थान से चुराया है। वे चोरी की गाड़ियों को एक जगह इकट्ठा करके ग्राहक ढूंढते हैं और उसे सस्ते दामों में भेज दिया करते हैं।
मुगलसराय कोतवाली से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि कस्बे में पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान भूपौली मार्ग की तरफ से बिना नंबर के दो बाइक सवार आते दिखे। पुलिस को देखकर वह अपनी गाड़ी घुमाकर भागने की कोशिश में फिसल कर गिर गए। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें दौड़कर पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद उनकी पहचान अनीनगर थाना क्षेत्र के गंजख्वाजा निवासी मनीष यादव उर्फ मंगरु यादव तथा चतुर्भुजपूर लक्ष्मीपुर निवासी लल्लू कुमार के रूप में की गई है। उनके पास से बरामद की गई मोटरसाइकिल चोरी की बताई जा रही है।
इसके बाद पुलिस ने जब उनके साथ सख्ती से पूछताछ की तो सभी ने चार और बाइकों के बारे में जानकारी दी, जिन्हें छुपा कर रखा था। पुलिस ने बताया कि उनकी निशानदेही पर गंजख्वाजा इलाके में गोविंद गुप्ता को भी गिरफ्तार किया गया है, जबकि उसका एक साथी शिवा यादव मौका से भागने में सफल रहा है। इन बाइक चोरों ने बताया कि वह जिले के अलग-अलग स्थान से बाइकों की चोरी करके गोविंद गुप्ता के यहां रखने जा रहे थे। इस दौरान पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया है।