चंदासी कोयला मंडी में डिवाइडर पर चढ़ी बोलेरो, घायल हुआ सवार  

चंदौली जिले में स्थित चंदासी कोयला मंडी को एशिया की सबसे बड़ी कोयला मंडी कहकर जिले के अधिकारी और राजनेता गौरवान्वित महसूस करते हैं
 

चंदासी कोयला मंडी में डिवाइडर पर चढ़ी बोलेरो

बोलेरों में सवार व्यक्ति हुआ घायल  

चंदौली जिले में स्थित चंदासी कोयला मंडी को एशिया की सबसे बड़ी कोयला मंडी कहकर जिले के अधिकारी और राजनेता गौरवान्वित महसूस करते हैं, लेकिन यहां पर मौजूद धूल और गंदगी किसी को दिखाई नहीं देती। यह राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। यहां पर आए दिन वाहन दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं और लोगों को चोट भी लग रही है।

ताजा मामला मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के इस मंडी में शनिवार को तब देखने को मिला जहां एक बोलेरो धूल के कारण अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। उस समय इस बोलेरो में 8 लोग सवार थे, जिसमें एक व्यक्ति को आंशिक रूप से चोट आई और उसका सिर फट गया है । बाकी लोगों को सकुशल बचा लिया गया। इस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे चंदासी पुलिस चौकी के सिपाहियों ने घायल का इलाज कराया और डिवाइडर पर चढ़ी बोलेरो को नीचे उतार कर किनारे कर दिया।

 स्थानीय लोगों ने इस दुर्घटना के बाद प्रशासन को इस तरह के हादसे से बचाने के लिए पहल करने की मांग की है और यहां की धूल और गंदगी के साथ-साथ सड़क को भी ठीक करने की बात कही है।