छेड़खानी करने वाले नाबालिग को पुलिस ने दबोचा, की जा रही कार्रवाई
नाबालिक युवती के साथ छेड़खानी करने का मामला
चकिया पुलिस ने लिया हिरासत लेकर की कार्रवाई
25 सितंबर को स्कूली छात्रा के साथ की थी छेड़खानी
चंदौली जिले में अपराधियों और महिलाओं के साथ छेड़खानी करने वाले युवकों के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। इसी के क्रम में चकिया कोतवाली पुलिस ने नाबालिक लड़की के साथ छेड़खानी करने वाले एक नाबालिक युवक को गिरफ्तार करके विधिक कार्यवाही की जा रही है और उसे बाल सुधार केन्द्र पर भेजने की तैयारी की जा रही है। उसने 25 सितंबर को छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया था और पुलिस उसको तलाश रही थी।
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन सुखराम भारती द्वारा दिए आदेश के क्रम में चेकिंग संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों, अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण, वांछितों व वारंटियों अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी चकिया रघुराज के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार तिवारी द्वारा गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर कल 26 सितंबर को थाना चकिया पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 282/2023 धारा 354/354क/504/506 आईपीसी भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट से संबंधित बाल अपचारी को दबोच कर कार्रवाई की जा रही है।
ये बाल अपचारी पियरवा पोखरा थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर का रहने वाला है, लेकिन फिलहाल हिनौती दक्षिणी थाना चकिया जनपद चन्दौली में रहकर इस तरह की हरकत को अंजाम दे रहा था। इसको पुलिस ने 27 सितंबर को अमरा दक्षिणी से हिरासत पुलिस मे लेकर बाल अपचारी के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
आरोपी ने पूछताछ करने पर बताया कि उसने 25 सितंबर को स्कूल से लौट रही लड़की के साथ छेडखानी किया था। जिसके संबंध मे थाना चकिया पर मेरे खिलाफ मुकदमा लिखा गया था और थाना चकिया पुलिस मुझे ढूंढ रही है। इस बात की जानकारी होने पर मैं भागने की फिराक में था, तभी पुलिस ने पकड़ लिया गया।
इसको पकड़ने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार तिवारी के साथ चौकी प्रभारी शिकारगंज उपनिरीक्षक गिरीशचन्द्र राय व सिपाही शिवांशु सिंह शामिल थे।