बहुत करीब से गुजर गयी मौत, ऐसे बच गयी कार के ड्राइवर की जान
तेज रफ्तार कार बालू लदे हाइवा से टकराई
कार चालक गंभीर रूप से घायल
जख्मी हालत में मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया
चंदौली जिले में मुख्यालय स्थित गंगा रोड पर बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में तेज रफ्तार कार खड़े हाइवा से भिड़ गई, जिसमें कार का ड्राइवर बुरी तरीके से फंस गया । ओवरटेक की कोशिश में हुई इस टक्कर में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चालक कार के अंदर फंस गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
बताते चलें कि कार की रफ्तार काफी तेज थी और जैसे ही चालक ने ट्रक से पास लेने की कोशिश की, वाहन नियंत्रण से बाहर हो गया और सड़क किनारे खड़े बालू लदे हाइवा से सीधे जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और चालक अंदर ही फंस गया।
स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए किसी तरह चालक को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कस्बा इंचार्ज एसआई देवेंद्र सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घायल चालक को जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस के ने बताया कि घायल की पहचान बबुरी थाना क्षेत्र के गोरारी गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई है, जो सैयदराजा से वाराणसी की ओर जा रहे थे। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
एसआई देवेंद्र सिंह ने बताया कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जबकि चालक को मामूली चोटें आई हैं। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है और आवश्यक विधिक प्रक्रिया अपनाई जा रही है।