अब चोरों को नहीं रहा चंदौली पुलिस का भय, घर के सामने खड़ी कार को उठा ले गए चोर
रेलवे कर्मचारी ने अलीनगर थाने में दी तहरीर
अलीनगर थाना क्षेत्र के मानस नगर कॉलोनी की घटना
घर के बाहर खड़ी अल्टो कार को ले उड़े चोर
आपको बता दें कि रात भर पेट्रोलिंग का दम भरने वाली पुलिस का सच जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र में साफ देखने को मिल रहा है, जहां एक रेल कर्मचारी घर के सामने खड़ी कार को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया है।
बताया जा रहा है कि मनोज कुमार यादव रेलवे कर्मचारी हैं। बृहस्पतिवार की रात 10 बजे अपनी अल्टो कार को घर के बाहर खड़ी कर सोने चले गए थे, लेकिन शुक्रवार की भोर में लगभग 2 बजे उठा तो देखा कि घर के बाहर खड़ी कार गायब है। इन्होंने इसकी सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने गाड़ी को आसपास के क्षेत्र में खोजने का प्रयास किया, लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चल सका। फिर शुक्रवार की सुबह पीड़ित ने अलीनगर थाने में तहरीर दी।
पीड़ित मनोज कुमार यादव ने तहरीर देते हुए बताया कि यह अल्टो कार 2019 में पड़ोसी से खरीदी था, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर UP64 E5535 है। यह कार अभी तक कार संजीव कुमार के नाम से पंजीकृत है। वहीं बृहस्पतिवार की शाम क्वार्टर के सामने खड़ी करके अपने क्वार्टर के अंदर चले गए। जब उनकी नींद लगभग 2 बजे रात के करीब खुली तो उस वक्त उस स्थान पर कार नहीं थी।
इसके बाद उसी समय अपने आसपास गाड़ी की खोजबीन किया, परंतु कार नहीं मिली तो 112 नंबर पुलिस को सूचना दी। इस संबंध अलीनगर थाना प्रभारी शेषधर पांडेय ने बताया कि कार चोरी की तहरीर नहीं मिली है।