लड़की के मोबाइल पर अश्लील वीडियो व फोटो भेजने वाले मोहित के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज
चंदौली जिले की सैयदराजा थाना में चंदौली न्यायालय के निर्देश पर भतीजा गांव के मोहित मौर्या के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है ।
Updated: Jan 29, 2022, 08:48 IST
मोहित के खिलाफ सैयदराजा थाने में मुकदमा दर्ज
चंदौली जिले की सैयदराजा थाना में चंदौली न्यायालय के निर्देश पर भतीजा गांव के मोहित मौर्या के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है । जिस मामले में पुलिस कार्यवाही में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार सैयदराजा पुलिस को कोर्ट के निर्देश पर भतीजा गांव के मोहित मौर्या के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत अश्लील वीडियो व अश्लील फोटो लड़की के मोबाइल पर भेजने के मामले में कोर्ट द्वारा पुकार 100 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है ।
इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी सैयदराजा उदय प्रताप सिंह ने बताया कि न्यायालय के निर्देश पर आईटी एक्ट के तहत मोहित मौर्या के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है । जल्द ही अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।