देशी शराब की दुकान से डेढ़ लाख नगदी समेत 20 पेटी देशी शराब गायब
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के औद्योगिक नगर क्षेत्र फेज एक स्थित शंकर मोड़ के समीप देशी शराब की दुकान को रविवार की रात चोरों ने निशाना बनाने की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि दुकान का शटर को तोड़कर चोर लगभग डेढ़ लाख नगद, 20 पेटी देशी शराब लेकर चंपत हो गये। सुबह जानकारी होने पर सेल्समैन ने मालिक व पुलिस को सूचना दी। जिससे पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, औद्योगिक क्षेत्र फेज एक स्थित देशी शराब की दुकान के मैनेजर अशोक यादव के अनुसार रविवार की शाम सेल्समैन दुकान बंद कर घर चले गए। देर रात चोर दुकान का शटर तोड़कर काउंटर में रखा लगभग डेढ़ लाख नगद व 60 हजार मूल्य की बीस पेटी देशी शराब चुरा लिये। भोर में किसी पड़ोसी दुकान का शटर देख मैनेजर को सूचना दी।
बताया जा रहा है कि मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गयी है। मामले पर जफरपुर पुलिस चौकी प्रभारी धनराज सिंह ने बताया कि मौका मुआयना कर मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।