मंदिर में दर्शन कर रही सभासद की सास से दिनदहाड़े चेन छिनैती

चंदौली जिले के मुगलसराय थाना क्षेत्र में इस समय चोर उचक्कों का मन बढ़ गया है।
 
सभासद की सास के गले से चेन छिनैती 

चंदौली जिले के मुगलसराय थाना क्षेत्र में इस समय चोर उचक्कों का मन बढ़ गया है। सोमवार को दिनदहाड़े शिक्षिका की सोने की चेन और छात्रा से मोबाइल उड़ाने की घटना के बाद बेखौफ बदमाश बृहस्पतिवार को कैलाशपुरी स्थित शिव मंदिर में दर्शन कर रही सभासद की सास के गले से चेन छीनकर फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र के लोगों में दहशत है। सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में लगी रही।

बताते चलें कि नगर के कैलाशपुरी वार्ड सभासद निधि तिवारी की सास शैलबाला तिवारी बृहस्पतिवार को दिन में लगभग 11 बजे क्षेत्र स्थित शिव मंदिर दर्शन पूजन के लिए गई थीं। मंदिर में पूजन के बाद परिसर स्थित एक पेड़ में जल चढ़ा रही थीं कि तभी वहां बदमाश आये और उनके गले में पर हाथ मारकर चेन नोंच फरार हो गये। 


उन्होंने चेन की कीमत लगभग एक लाख रुपये बतायी है। इसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी परिवार वालों को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटे रही। 

इस सम्बन्ध में मुगलसराय इंस्पेक्टर बृजेशचंद्र तिवारी ने बताया कि घटना के बाबत सीसी कैमरे की जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।