चकरघट्टा पुलिस के हत्थे चढ़े 4 वारंटी, इस मामले में थी तलाश
चंदौली जिले के चकरघट्टा पुलिस द्वारा चार वारंटियों की गिरफ्तारी की गई है जिसके विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है ।
चकरघट्टा पुलिस के हत्थे चढ़े 4 वारंटी
इस मामले में हुए गिरफ्तार
चंदौली जिले के चकरघट्टा पुलिस द्वारा चार वारंटियों की गिरफ्तारी की गई है जिसके विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है ।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कंप्यूटरीकृत वाद संख्या से संबंधित चार वारंटीओं की गिरफ्तारी की गई है । जिनके विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
इस संबंध में चकरघट्टा थाना अध्यक्ष दीनदयाल पांडेय ने बताया कि बाबूलाल तथा राजभरोंष दक्खु ग्राम चिकनी थाना चकरघट्ट तथा मुलायम पुत्र कन्हैया ग्राम बैरगाढ़ थाना चकरघट्टा कमला पुत्र शिवमुरत ग्राम बरवाटाड थान चकरघट्टा को गिरफ्तार किया गया है तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है ये चारों वारंटी कंप्यूटरीकृत वाद के मामले मे वांछित थे ।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष सहित उपनिरीक्षक रामाकांत शर्मा, हेड कांस्टेबल रामकुँवर, कांस्टेबल रवि शंकर मिश्र, कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार, कांस्टेबल विशाल यादव सम्मिलित रहे।