मुखबिर की सूचना पर धनन्जय को चकिया पुलिस ने किया गिरफ्तार, इस मामले में था फरार
 

चंदौली जिले के चकिया पुलिस द्वारा एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।  जिसके विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। 

 
धनन्जय को चकिया पुलिस ने किया गिरफ्तार

चंदौली जिले के चकिया पुलिस द्वारा एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।  जिसके विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। 


बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चकिया पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 218/21 धारा 304/504 भारतीय दंड विधान में नामित वांछित अभियुक्त धनंजय कुमार को डूही सूही नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया तथा आगे की कार्यवाही की जा रही है। 


इस संबंध में चकिया क्षेत्राधिकारी शेषमणि पाठक ने बताया कि धनन्जय कुमार पुत्र मंगला प्रसाद निवासी ग्राम वार्ड नंबर 4 कबीर नगर घटमापुर थाना चकिया जनपद चंदौली को गिरफ्तार किया गया है तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है। 


 इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस के में प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव, उप निरीक्षक राजेश कुमार राय, कॉन्स्टेबल शिवकेश यादव सम्मलित रहे।