चकिया पुलिस ने जिला बदर अपराधी को पकड़ा, गांधीनगर पुलिया से हुआ गिरफ्तार
 

समीर उर्फ सुल्तान  जिला बदर होने के दौरान भी छिपकर आस-पास के गांव में ही रहता था। गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध चकिया थाना पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है ।
 

जिला बदर अपराधी है समीर उर्फ सुल्तान

गांधी नगर पुलिया के समीप से गिरफ्तार

आस-पास के गांवों छिपकर रहने की थी सूचना

चंदौली जिले के चकिया पुलिस ने एक जिला बदर अपराधी को धर दबोचा है। यह जिला बदर होने के बाद भी आस-पास के गांव में ही छिप छिप कर रह रहा था। उसको मुखबिर की सूचना पर गांधी नगर पुलिया के समीप से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बताते चलें कि वांछित अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर चकिया पुलिस ने जिला बदर समीर उर्फ सुल्तान पुत्र मोहम्मद हनीफ शाह निवासी ग्राम बेलावर थाना चकिया जनपद चंदौली को आज गांधीनगर नहर पुलिया से समय 15:45 पर गिरफ्तार किया गया ।

बताया जा रहा है कि समीर उर्फ सुल्तान  जिला बदर होने के दौरान भी छिपकर आस-पास के गांव में ही रहता था। गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध चकिया थाना पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है ।

इस गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में मिथिलेश कुमार तिवारी, दुर्गादत्त यादव, शिवजी यादव समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।