चकिया पुलिस ने पकड़े 21 गोवंश, 2 शातिर तस्करों को किया गिरफ्तार

मौजूदा पुलिस टीम द्वारा गोवंशों के कराहने की आवाज वाली दिशा में अचानक घेराबंदी करके 21 राशि गोवंशों को बरामद करते हुए 02 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
 

जिलेबिया मोड़ के पास पकड़े गए पशु तस्कर

पैदल पशु तस्करी के काम में शामिल

जंगलों से जानवर हुए बरामद

चन्दौली जनपद की थाना चकिया पुलिस ने जलेबिया मोड़ के पास से 21 गोवंशो के साथ 02 शातिर तस्करों को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया है।

आपको बता दें कि आदित्य लांग्हे पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अनिल कुमार यादव अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व राजीव सिसोदिया क्षेत्राधिकारी चकिया के पर्यवेक्षण में गौ तस्करों पर कार्यवाही के क्रम:- में अतुल कुमार थानाध्यक्ष चकिया की टीम द्वारा 16.10.2024 को थानाध्यक्ष अतुल कुमार, उ0नि0 अभिनव कुमार गुप्ता मय हमराह गरला तिराहे के पास मौजूद थे इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि कुछ गोतस्कर राजदरी देवदरी नौगढ के जंगल के रास्ते बिहार से होकर पं० बंगाल वध हेतु जा रहे है।

बताते चलें कि इस सूचना पर तत्काल अतिरिक्त पुलिस बल के साथ जिलेबिया मोंड के पास पशु तस्करों का इंतजार किया जाने लगा। कुछ देर बाद जंगल की तरफ से गोवंशो के कराहने की आवाज सुनाई दी। मौजूदा पुलिस टीम द्वारा गोवंशों के कराहने की आवाज वाली दिशा में अचानक घेराबंदी करके 21 राशि गोवंशों को बरामद करते हुए 02 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

 बता दें कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त राम नारायण पुत्र स्व0 मल्लू निवासी ग्राम-मदारपुर थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर उम्र 49 वर्ष व हवलदार पुत्र स्व0 सुखई निवासी ग्राम-ढेडुआ भरारी थाना चांद जनपद कैमूर बिहार उम्र 50 वर्ष के रूप में हुई।


बताते चलें कि यह तथ्य भी प्रकाश में आया कि  गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ सोनभद्र से सस्ते दामों पर गोवंशो को खरीद कर राजदरी देवदरी नौगढ जंगल के रास्ते बिहार होते हुए पश्चिम बंगाल वध हेतु ले जाया जाता है।
अभियुक्त की तालाशी के दौरान 110 ₹ व एक की पैड फोन बरामद किया गया।

इस दौरान अतुल कुमार थानाध्यक्ष चकिया, उ0नि0 अभिनव कुमार गुप्ता, हे0का0 सूरज कुमार, हे0का0 दीपचन्द्र गिरी, हे0का0 रामतीर्थ, हे0का0 फिरोज अहमद, का0 रवीन्द्र कुमार, का0 राकेश यादव उपस्थित रहे।