चकिया पुलिस ने पकड़े 4 वारंटी, अलग-अलग मामलों में थे वांछित
चंदौली जिले की चकिया थाना पुलिस ने 4 वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अलग अलग मामलों में वांछित लोगों को उनके घर से पकड़ा है और कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया है।
जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक सदर के आदेशानुसार अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण व वांछितों व वारंटी अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी चकिया आशुतोष के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति व उनके द्वारा गठित टीम द्वारा न्यायालय से वांछिट 4 वारंटियों को पकड़कर कोर्ट में पेश किया है।
बताया जा रहा है कि कोर्ट द्वारा निर्गत मुकदमा नंबर 917/93 धारा 26 वन अधिनियम थाना नौगढ़ चन्दौली से संबंधित वारंटी 1. नन्दू पुत्र स्व. गुरूसरन निवासी ग्राम मुड़हुआ दक्षिणी थाना चकिया जनपद चन्दौली को समय 09.15 बजे तथा वारण्टी 2. रामचयन उर्फ रामचन्दर पुत्र स्व. झामा निवासी ग्राम मुड़हुआ दक्षिणी थाना चकिया जनपद चन्दौली को समय 09.25 बजे तथा एनबीडब्लू मुकदमा नंबर 242/2003 धारा 379/411 भादवि व 26/41/42/52 वन संपदा अधिनियम थाना बबुरी जिला चन्दौली से सम्बन्धित वारण्टी अब्दुल रशीद पुत्र करीम निवासी ग्राम भीषमपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली को समय 10.20 बजे तथा वारण्टी अलीहसन पुत्र जुम्मन निवासी ग्राम भीषमपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली को समय 10.30 बजे उनके घर के बाहर से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इनको गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति के साथ उपनिरीक्षक अवधबिहारी यादव, अवधेश यादव और दयाशंकर सिंह पटेल, आरक्षी सविनय सिंह शामिल थे।