चकिया पुलिस ने जुआ खेल रहे 9 लोगों को किया गिरफ्तार, जानिए किन-किन लोगों को भेजा जेल

पुलिस टीम ने मुखबिर की प्राप्त सूचना के आधार पर जुआ खेलने वाले अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
 

चंदौली जिले के चकिया पुलिस ने  अपराध वांछित/वारंटी व जुआ खेलने वाले अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बताते चले कि चकिया की पुलिस टीम ने मुखबिर की प्राप्त सूचना पर बेलावर बन्धी, तेजबली के मुर्गा फार्म के पास चनुअरा पहाड़ी पर रोड के किनारे सोनू सूपाभगत पुत्र राधे सैदुपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली तेजबली पुत्र ननकू चौहान रामसल्ला थाना चकिया जनपद चन्दौली भोनू पुत्र स्व0 फूलचन्द्र सोनकर सैदूपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली रमेश चौहान पुत्र स्व0 रामसूरत नि0 खोजापुर थाना इलिया जनपद चन्दौली अली मोहम्मद पुत्र स्व0 रमजान बेलावर थाना चकिया जनपद चन्दौली दिनेश पुत्र मोलई नि0 सैदूपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली अशोक पुत्र सिरजा चौहान नि0 खोजापुर थाना इलिया जनपद चन्दौली बीरू पुत्र जय सिंह सैदूपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली सन्तोष कुमार पुत्र रामचन्दर सैदूपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली को जुआं खेलते समय गिरफ्तार किया गया।

इस गिरफ्तारी करने वाली  टीम में अतुल कुमार, अभिनव कुमार गुप्ता,अनिल कुमार पाण्डेय,दीपचन्द गिरी,जलभरत यादव,सूरज कुमार, रामतीर्थ,रविन्द्र कुमार,विनय प्रताप,राकेश यादव मौजुद थे।