गांजा के साथ पुलिस ने एक तस्कर को किया गिरफ्तार, छित्तमपुर पहाड़ी के पास से दबोचा
मुखबिर से सूचना पर बिहार से आ रहा गांजा बरामद
4 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद
वाराणसी के घाटों पर पुड़िया बनाकर बेचता था गांजा
चकिया कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति बिहार प्रांत से गांजा लेकर छित्तमपुर गांव के रास्ते आ रहा है। जिस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए छित्तमपुर पहाड़ी के बिहार प्रांत की सीमा पर नाकेबंदी कर दिया इसी बीच एक व्यक्ति आता दिखाई दिया, जिसे रोककर तलाशी ली गयी तो उसके पास से 4 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया गया।
थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर शिवपूजन राम छित्तमपुर गांव का निवासी है। पूछताछ में उसने बताया कि वह बिहार प्रांत से आने वाले एक व्यक्ति से गांजा लेकर पुड़िया बनाकर वाराणसी के घाटों पर ऊंचे दाम पर बेचता था। जिसे एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति के अलावा उप निरीक्षक गिरीशचंद्र राय दुर्गादत्त यादव, दीपचंद गिरी, अभयानंद राय, जलभरत यादव पुलिस कर्मी रहे।