प्राथमिक विद्यालय चकिया से चोरी सामानों के साथ चंदन अरेस्ट, कई सामान बरामद
चकिया कोतवाली पुलिस ने चंदन को पकड़ा
प्राथमिक विद्यालय चकिया से चोरी किए गए कंप्यूटर के सामान बरामद
दो कीबोर्ड, एक प्रिंटर और दो माउस बरामद
चंदौली जिले की चकिया कोतवाली पुलिस ने अपराधियों और वांछितों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान चोरी करने वाले एक चोर को चोरी किए गए कई सामानों के साथ धर दबोचा है। साथ ही साथ उसके पास से चोरी किए गए कई सामान भी बरामद किए हैं।
चकिया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आला अधिकारियों के दिशा निर्देशन में चल रहे अपराधियों पर नियंत्रण व अपराध के रोकथाम के अभियान के दौरान कोतवाली के प्रभारी मिथिलेश कुमार के द्वारा मंगलवार को एक अभियुक्त को धर दबोचा गया और उसके पास से प्राथमिक विद्यालय चकिया से चोरी किए गए कंप्यूटर से संबंधित कई सामान बरामद हुए हैं।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को चंदन पुत्र राम अधार को चोरी किए गए कई सामानों के साथ गिरफ्तार किया गया है। वह मछली मंडी थाना चकिया का रहने वाला है। इसके पास से दो कीबोर्ड, एक प्रिंटर और दो माउस बरामद किए गए हैं। सभी सामान प्राथमिक विद्यालय चकिया से चोरी किए गए थे।
इस को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में चकिया के कोतवाली प्रभारी मिथिलेश कुमार तिवारी, उप निरीक्षक दिनेश चंद्र पटेल तथा कांस्टेबल राहुल यादव शामिल थे।