पुलिस के ग्रुप में भेजा अश्लील वीडियो, जेल गया चंदन कुमार
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले की कोतवाली पुलिस के वालेन्टियर ग्रुप में अश्लील वीडियो भेजना एक युवक को महंगा पड़ा। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए सदर कोतवाली पुलिस ने आरोपित युवक चंदन कुमार के विरूद्ध आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत हिरासत में ले लिया। वही मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया।
सदर कोतवाली पुलिस ने एसपी हेमंत कुटियाल व सीओ सदर त्रिपुरारी पांडेय के निर्देश पर रविवार को आरोपित युवक को गिरफ्तार कर संबंधित मोबाइल फोन बरामद किया। कोतवाल लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि पुलिस संवाद स्थापित करने के लिए वालेंटियर ग्रुप बनाया है।
बाताया जा रहा है कि इसमें पिपरी निवासी चंदन कुमार ने शनिवार की रात अश्लील वीडियो भेज दिया। मामला पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आया तो उन्होंने युवक के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया। आदेश के क्रम में युवक को संबंधित धाराओं में निरूद्ध करते हुए जेल भेज दिया गया।