चंदौली में गोतस्करी का प्रयास विफल, हाईवे पर टायर पंचर होने से खुली पोल, 8 गोवंश बरामद
हाईवे पर पंचर हुई पिकअप ने खोली पशु तस्करी की पोल
चंदौली पुलिस ने पशु तस्करों से 8 गोवंशों को किया मुक्त
बनारस से बिहार जा रही पिकअप को छोड़कर चालक हुआ फरार
चंदौली जिले की चंदौली कोतवाली पुलिस ने गोतस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। चन्दौली थाना पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग-19 (NH-19) के किनारे खड़ी एक पिकअप वाहन से क्रूरतापूर्वक बांधकर ले जाए जा रहे 8 गोवंशों को बरामद किया है। हालांकि, वाहन का चालक मौके से फरार होने में सफल रहा।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशों के बाद, अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर (आई.पी.एस.) और क्षेत्राधिकारी सदर देवेन्द्र कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई।
टायर पंचर होने से खुला मामला
आज (25 अक्टूबर 2025) प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रावेन्द्र सिंह अपनी टीम के साथ लीलापुर ओवरब्रिज के आगे चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान, टायर पंचर की दुकान पर मौजूद मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि बनारस से बिहार की तरफ जाने वाले हाईवे पर हरे तिरपाल से ढकी एक पिकअप खड़ी है, जिसका टायर पंचर हो गया है और उसमें गोवंश भरे हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। वहां एक पिकअप वाहन (संख्या UP62T5610) खड़ी मिली, जिसका डाला हरे रंग के तिरपाल से ढका था। पुलिस ने जब तिरपाल हटाकर वाहन की जांच की, तो अंदर का दृश्य चौंकाने वाला था। वाहन में कुल 8 जीवित गोवंशों को रस्सी के सहारे उनके मुंह और पैर बांधकर बेहद क्रूरतापूर्वक ठूंसा गया था।
मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई जारी
पुलिस ने तत्काल सभी 8 गोवंशों को पिकअप से मुक्त कराया और सुरक्षित अभिरक्षा में ले लिया। पिकअप चालक के फरार होने के कारण उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका, लेकिन पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है।
बरामदगी के आधार पर, चन्दौली थाना में मुकदमा अपराध संख्या 302/2025 के तहत गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस फरार चालक और तस्करों की तलाश में जुट गई है। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रावेन्द्र सिंह, कांस्टेबल रुपेश दुबे और प्रियेश कुमार यादव शामिल थे।