शराब तस्करों पर कसा शिकंजा : चकरघट्टा पुलिस एक अभियुक्त को 5 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दबोचा
चकरघट्टा पुलिस ने बजरडीहा में मारी दबिश
62 वर्षीय अभियुक्त प्रेम पुलिस के हत्थे चढ़ा
पकड़े गए आरोपी के पास से 5 लीटर शराब बरामद
चंदौली जिले में शराब तस्करी पर प्रभावी ढंग से रोक लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन दिगम्बर कुशवाहा और क्षेत्राधिकारी नौगढ़ नामेन्द्र कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में कार्रवाई करते हुए चकरघट्टा पुलिस टीम ने एक अभियुक्त को अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
यह गिरफ्तारी 01 सितंबर 2025 को थाना चकरघट्टा पुलिस टीम द्वारा ग्राम बजरडीहा के पास चेकिंग के दौरान की गई। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त की पहचान प्रेम पुत्र स्व. भागीरथी के रूप में हुई है, जो ग्राम बजरडीहा, थाना चकरघट्टा, जनपद चंदौली का निवासी है और उसकी उम्र लगभग 62 वर्ष है। पुलिस ने उसके पास से 5 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है।
इस मामले में गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर, थाना चकरघट्टा में अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा संख्या 69/2025 के तहत धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है और आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक हरीन्द्र यादव और हेड कांस्टेबल अजय कुमार यादव शामिल थे। यह कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक दयाराम गौतम के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुई।