दुबई का वीजा दिलाने के नाम पर अधिवक्ता सुल्तान के साथ ₹1.5 लाख की ठगी, चंदौली सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज 

चंदौली में दुबई का वीजा दिलाने के नाम पर एक अधिवक्ता के साथ ₹1.5 लाख की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने अलग-अलग किस्तों में पैसे हड़प लिए। पुलिस ने नामजद एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

दुबई वीजा के नाम पर ऑनलाइन ठगी

अधिवक्ता सुल्तान अहमद बने जालसाजी के शिकार

अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कराए पैसे

आरोपी फैजान और हिमांशु पर केस दर्ज

सदर कोतवाली पुलिस कर रही मामले की जांच

चंदौली जिले के दुबई का वीजा भेजने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर सदर कोतवाली पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, धमकी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बसिला निवासी सुल्तान अहमद पुत्र मोहम्मद कासिम ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह पेशे से अधिवक्ता हैं। उनका पुत्र शहनवाज आलम पूर्व में एक बार दुबई जा चुका था और वहां तीन-चार माह तक काम किया था। उसी दौरान दुबई में फैजान नामक युवक के साथ शहनवाज की जान-पहचान हुई, जो बाद में गहरे संबंध में बदल गई। भारत लौटने के बाद शहनवाज ने दोबारा दुबई जाने के लिए फैजान से वीजा बनवाने की बात की। 

पीड़ित का आरोप है कि फैजान ने वीजा बनवाने के नाम पर अलग-अलग खातों में रुपये जमा कराने को कहा। पहले शायरा बानो के खाते में 16 अक्टूबर 2025 को 25 हजार रुपये ऑनलाइन भेजवाए गए। इसके बाद फैजान ने दिल्ली निवासी हिमांशु शर्मा का खाता नंबर दिया, जिसमें 25 अक्टूबर को 31 हजार और 1 नवंबर को 17,500 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कराए गए।

कुछ दिनों बाद फैजान और हिमांशु शर्मा ने फोन कर बताया कि वीजा बन चुका है और इसे भेजने के लिए 76,500 रुपये और देने होंगे। आरोप है कि यह रकम हिमांशु शर्मा को नकद दी गई, जिसने पोस्ट ऑफिस के माध्यम से वीजा भेजने का आश्वासन दिया। लेकिन काफी समय बीतने के बावजूद न तो वीजा मिला और न ही पैसे वापस किए गए।

पीड़ित का आरोप है कि इस तरह दोनों आरोपियों ने कुल करीब 1.50 लाख रुपये की ठगी की। जब पैसे वापस मांगे गए तो आरोपियों ने झूठे मुकदमे में फंसाने और जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी। मजबूर होकर पीड़ित के पुत्र ने 26 नवंबर 2025 को साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराई थी। अब सदर कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

इस संबंध में सदर कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि  बैंक खातों, मोबाइल नंबरों और ट्रांजेक्शन डिटेल के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किए जाने की बात कही जा रही है।

 चंदौली समाचार के माध्यम से लोगों अपील की जा रही है कि विदेश भेजने के नाम पर हो रहे फ्रॉड को लेकर लोगों को सऊदी अरब, दुबई या कुवैत जाने के इच्छुक लोग किसी अनजान व्यक्ति या एजेंट के झांसे में न आएं। वीजा व नौकरी दिलाने के नाम पर ठग अलग-अलग खातों में पैसे मंगवाते हैं और बाद में संपर्क तोड़ देते हैं। चंदौली समाचार की सलाह है कि केवल पंजीकृत एजेंसियों से ही संपर्क करें, बिना सत्यापन के रुपये न भेजें और किसी भी तरह की ठगी होने पर तुरंत साइबर क्राइम सेल या नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज कराएं। इससे ऐसे फ्रॉड से बचा जा सकता है।