कन्दवा पुलिस को बड़ी सफलता: गैंगस्टर एक्ट में वांछित मिर्ज़ापुर का अभियुक्त आकाश यादव गिरफ्तार

चंदौली की कन्दवा थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट (मु0अ0सं0 113/2025) में वांछित अभियुक्त आकाश यादव, निवासी मिर्जापुर, को तलाशपुर नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर की गई।
 

थाना कन्दवा पुलिस ने गैंगस्टर अभियुक्त को पकड़ा

मिर्ज़ापुर निवासी आकाश यादव गिरफ्तार

तलाशपुर नहर पुलिया के पास से गिरफ्तारी

जनपद में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य लांग्हे द्वारा दिए गए सख्त निर्देशों के अनुपालन में चंदौली पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक सदर श्री अनन्त चन्द्रशेखर (आई.पी.एस.) और क्षेत्राधिकारी सदर श्री देवेन्द्र कुमार के कुशल मार्गदर्शन एवं पर्यवेक्षण में थाना कन्दवा पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

मिर्ज़ापुर निवासी अपराधी दबोचा गया
थानाध्यक्ष कन्दवा प्रियंका सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दिनांक 13 दिसंबर 2025 को सुबह 11:51 बजे त्वरित कार्रवाई की। पुलिस ने तलाशपुर नहर पुलिया के पास से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 113/2025 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगस्टर अधिनियम से संबंधित वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान आकाश यादव (उम्र 22 वर्ष) पुत्र राजेश कुमार, निवासी ग्राम रामपुर, थाना अदलहाट, जनपद मिर्जापुर के रूप में हुई है।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त आकाश यादव का आपराधिक इतिहास है। उसके विरुद्ध थाना कन्दवा में दो गंभीर मामले पंजीकृत हैं। इनमें मु0अ0सं0 57/2025 धारा 309(6) व बढोत्तरी धारा 317(2)/61(2) बीएनएस और मु0अ0सं0 113/2025 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगस्टर एक्ट जैसे मामले शामिल हैं। गैंगस्टर एक्ट का यह मामला विशेष रूप से संगठित अपराधों में उसकी संलिप्तता को दर्शाता है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम को प्रशंसा
अभियुक्त आकाश यादव को तलाशपुर नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लगातार चलाए जा रहे इस अभियान से अपराधियों में भय का माहौल है। इस सफल गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली टीम में थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह के साथ-साथ उपनिरीक्षक साहब, उपनिरीक्षक देवेन्द्र कुमार, कांस्टेबल आशीष कुमार, कांस्टेबल धर्मराज और महिला कांस्टेबल रुबी सिंह शामिल थीं। चंदौली पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है, ताकि उसे जल्द से जल्द न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा सके और संगठित अपराधों पर लगाम लगाई जा सके।