चंदौली कोतवाली पुलिस ने 3 और बबुरी पुलिस ने 1 वारंटी पकड़ा
अलग-अलग मामलों में वांछितों के खिलाफ तेज एक्शन
जेल जा रहे हैं वांछित व वारंटी
जानिए बबुरी व चंदौली पुलिस ने किसको भेजा जेल
चंदौली जिले की सदर कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग मामलों में वांछित चल रहे तीन वारंटियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। तीनों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए चंदौली कोतवाली की पुलिस टीम में लगाई गई थी और उनकी तलाश जारी थी।
चंदौली कोतवाली पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 26-2001 82 2005 और 50-2010 से संबंधित पशु तस्करी और अन्य आरोपी के आरोपियों को भी गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इस दौरान कोतवाली पुलिस ने सैयदराजा थाने के अभियुक्त रामाश्रय उर्फ कल्लू और नारायण चौहान पुत्र सेवा चौहान को नेगुरा गांव से गिरफ्तार करने में सफलता पाई। जबकि एक अन्य अभियुक्त रामपति पुत्र उमराव को बर्थरा खुर्द गांव से गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इनको गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया है। इनको पकड़ने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक सूरज सिंह और राघवेंद्र सिंह के अलावा कांस्टेबल गौरव शुक्ला और अमरजीत वर्मा शामिल थे।
इसके साथ ही चंदौली जिले की बबुरी थाना पुलिस ने भी एक वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता है। मोहम्मद मुख्तार पुत्र मोहम्मद खलील को डबरी गांव से गिरफ्तार किया गया है। बबुरी पुलिस को इसके खिलाफ 1993 में दर्ज एक मामले में तलाश थी, क्योंकि एसीजेएम चकिया द्वारा इसके खिलाफ वारंट जारी था। इसको गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अवधेश नारायण और मोहम्मद असलम शाह के साथ कांस्टेबल चंद्रशेखर यादव शामिल थे।