चंदौली पुलिस ने पकड़ी गांजे की बड़ी खेप, 3 तस्करों के पास से 4 लाख का गांजा बरामद
पैकेट बनाकर हो रहा था गांजा तस्करी का खेल
24.534 किग्रा गांजा के साथ 3 अरेस्ट
ओडिशा से लेकर आते हैं गांजा
चंदौली जिले के साथ-साथ आसपास के युवाओं की नसों में नशे का जहर घोलकर उन्हें नशे का लती बनाने वाले गांजा तस्कर रैकेट का जनपद चंदौली की सदर कोतवाली की पुलिस फोर्स ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने 3 बैग के अंदर 24 पैकेट बनाकर रखे गए गांजे को पकड़ा है। जिले से तस्करी का खेल करने वाले पैडलर के गांजे की खेप पकड़ी है। बरामद माल की कीमत करीब 4 लाख रुपए के आस-पास बतायी जा रही है।
जिले के पुलिस कप्तान अनिल कुमार द्वारा अपराध एवं आपराधियों के विरुद्ध अंकुश लगाने हेतु दिये गये निर्देशन के क्रम में उपनिरीक्षक अमित कुमार मिश्रा के द्वारा सिपाही विजय कुमार, सिपाही चन्द्रशेखर यादव के साथ चेकिंग की जा रही थी। तभी इलिया मोड के पास संदिग्ध लोगों की मौजूदगी की जानकारी मिली। कुछ समय उपरान्त प्राइवेट बस भभुआ से आने वाली इलिया मोड के पास आकर रूकी उक्त बस से उतरे तीन व्यक्ति पुलिस वालों को देखकर घबरा गये एवं मौके से भागने लगे। इनके खिलाफ शक होने के कारण चेकिंग पुलिस टीम द्वारा उक्त तीनों व्यक्तियों को एक-एक बैग के साथ पकड़ा गया।
पूछताछ के दौरान तीनों द्वारा बताया गया कि हम लोगों के बैग में 8-8 पैकेट नाजायज गांजा है, जिसे हम ओडिशा के झारसूगुडा से लेकर आ रहे हैं। इसे वाराणसी लेकर जा रहे थे परन्तु आप लोगों द्वारा पकड लिया गया।
- गिरफ्तार अभियुक्तों में एक चंदौली, दूसरा वाराणसी व तीसरा ओडिशा का रहने वाला है।
- 1. शीलवन्त पुत्र बिहारी निवासी तियरा थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली उम्र 30 वर्ष
- 2. राजनाथ राम पुत्र हिच्छू राम निवासी पचारा थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी उम्र 60 वर्ष
- 3. सौरभ पुत्र पंचानन्द निवासी वीर नरसिंहपुर थाना बोध जनपद बोध उडिसा उम्र 24
- इनको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक दयाराम गौतम, उपनिरीक्षक अमित कुमार मिश्रा के साथ कांस्टेबल विजय कुमार व चन्द्रशेखर शामिल थे।