कोतवाली चन्दौली पुलिस ने काली मंदिर में चोरी करने वाले चोर को पकड़ा

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली कोतवाली इलाके में काली माता मन्दिर से काली माता का मुकुट सहित तमाम चीजों की चोरी करने वाले चोर को चंदौली कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राजन उर्फ पन्डा नाम का यह चोर कांशीराम आवास इलाके में रहता था। बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक चन्दौली हेमन्त कुटियालके निर्देशानुसार वांछित/वारंटी अभियुक्तों की
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली कोतवाली इलाके में काली माता मन्दिर से काली माता का मुकुट सहित तमाम चीजों की चोरी करने वाले चोर को चंदौली कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राजन उर्फ पन्डा नाम का यह चोर कांशीराम आवास इलाके में रहता था।

बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक चन्दौली हेमन्त कुटियालके निर्देशानुसार वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में आज प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता मयहमराह फोर्स के साथ क्षेत्र भ्रमण के दौरान विगत दिनों 11 जनवरी को काली माता मन्दिर वार्ड नं0 08 आजाद नगर, चन्दौली से चाँदी के मुकुट, आँख, छतरी व दो पैर चोरी हुए थे, जिस के सम्बन्ध में वादी राजकुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद सेठ निवासी वार्ड नं0 08 आजाद नगर थाना व जिला चन्दौली के लिखित तहरीर पर मु0अ0सं0 02/2020 धारा 380 IPC बनाम अज्ञात चोर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था ।

चंदौली कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना व CCTV फुटेज के आधार पर अभियुक्त राजन उर्फ पन्डा पुत्र संजय खरवार निवासी काशीराम आवास पाकेट नं0 1 फ्लैट 33 थाना व जिला चन्दौली उम्र 23 वर्ष को मय चोरी के माल सहित सकलडीहा मोड़ नवनिर्माण पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से चोरी के सामान भी बरामद हुए हैं।

निम्न मुकदमों मेंअनावरण हुआ है–
(1) मु0अ0सं0-02/2020 धारा 380/411 IPC
(2) मु0अ0सं0-03/2020 धारा 411/414 IPC

बरामदगी–
(1) एक अद द मुकुट चााँदी की
(2) एक अदद आाँख चााँदी की
(3) एक अदद छतरी चााँदी की
(4) दो अदद पैर चााँदी की