2 गैंग के लीडरों समेत 4 सदस्यों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट, दर्ज हो गया मुकदमा

उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने के लिए पोलिस लगातार ऐसे अपराधियों एवं अराजकतत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सहित गैंगस्टर एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।
 

चंदौली पुलिस तोड़ रही संगठित व पेशेवर अपराधियों की कमर

चोरों-गौतस्करों और मादक पदार्थ तस्करों पर शिकंजा

लगातार की जा रही गैंगस्टर की कार्रवाई



 


चन्दौली जिले में ऐसे अपराधियों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।जिले की कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आमजनमानस के जीवन को प्रभावित करने का प्रयास करने वाले अपराधियों के विरुद्ध की जाएगी सख्त कार्रवाई हो रहा है जिसमें आज 02 गैंग के लीडर सहित 04 सदस्यों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के कुल 02 अभियोग पंजीकृत कर की गई ।


बताते चले कि पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार द्वारा जनपद में घटित हो रहे ऐसे अपराध जिनमें अपराधियों द्वारा नाजायज गैंग बनाकर अपराध किया जा रहा है। उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने के लिए पोलिस लगातार ऐसे अपराधियों एवं अराजकतत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सहित गैंगस्टर एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।

उसी के क्रम में आज थाना चकरघट्टा नौगढ़ द्वारा इस शातिर गैंग जो अवैध असलहों से भय कारित कर लूटपाट/मारपीट की घटनाएं करते हैं। को गिरफ्तार किया गया।

1.गैंग लीडर- विकाश कुमार पुत्र रामविलास नि० ग्राम नगांव थाना रायपुर जिला सोनभद्र।(हालपता तिवारीपुर थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली)
गैंग सदस्य-
- अनिल कुमार S/O छोटे लाल नि० ग्राम तिवारीपुर थाना चकरघट्टा जिला चन्दौली।
पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0- 51/23 धारा 3(1) उ0प्र0गिरोहबन्द एवम् समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम।

थाना बबुरी-

 इस गैंग द्वारा वाहनों की चोरी की जाती है।

गैंग लीडर- राजू मुसहर पुत्र स्व० लक्ष्मण मुसहर निवासी ग्राम सातोअवन्ती थाना नुआव जनपद भभुआ, बिहार।
- गैंग सदस्य-
  - सुनील मुसहर पुत्र फकीरा मुसहर निवासी ग्राम महुअर थाना रामगढ़ जनपद भभुआ, बिहार।
पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0- 101/23 धारा 3(1) उ0प्र0गिरोहबन्द एवम् समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम।