जिला बदर अपराधियों के खिलाफ प्रचार प्रसार तेज, गांव वालों को यह संदेश दे रही है चंदौली पुलिस

आज 24 मई 2025 को लाउडस्पीकर के माध्यम से ग्रामीणों को सूचित किया गया कि यदि जिला बदर अपराधी जनपद की सीमा में प्रवेश करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
 

चंदौली पुलिस का ऐलान: जिला बदर अपराधी की वापसी पर होगी सख्त कार्रवाई

ग्रामीणों को किया सतर्क

चंदौली जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने की दिशा निर्देश में जिला प्रशासन और पुलिस सख्ती के साथ कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में थाना चकरघट्टा पुलिस ने एक शातिर अपराधी को जिला बदर किए जाने के बाद क्षेत्रीय जनता को लाउड स्पीकर से सार्वजनिक एलान कर सतर्क किया।

इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी चंदौली  चंद्र मोहन गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य लांग्हे के आदेश पर जनपद के एक आदतन अपराधी को छह माह के लिए जिले की भौगोलिक सीमा से निष्कासित किया गया है। यह कार्रवाई अपराधियों पर नकेल कसने और आम जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत करने के उद्देश्य से की गई है।

 चकरघट्टा थाना पुलिस द्वारा आज 24 मई 2025 को लाउडस्पीकर के माध्यम से ग्रामीणों को सूचित किया गया कि यदि जिला बदर अपराधी जनपद की सीमा में प्रवेश करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आमजन से अपील की गई कि यदि ऐसे किसी व्यक्ति की जनपद में मौजूदगी की जानकारी हो तो तत्काल स्थानीय थाना को सूचित करें।

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अपराध और अपराधियों के प्रति "जीरो टॉलरेंस" की नीति पर कार्य किया जा रहा है और ऐसे तत्वों पर लगातार पैनी नजर रखी जा रही है।