चंदौली पुलिस ने 2 पशु तस्करों को किया गिरफ्तार, एक कन्टेनर सहित कई जानवर बरामद
 

चंदौली जिले की पुलिस द्वारा 2 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जो कि एक कंटेनर में कई जानवरों को क्रूरता पूर्ण तरीके से लादकर वध हेतु ले जा रहे थे।
 

पुलिस द्वारा 2 पशु तस्करों गिरफ्तार

28 राशि गोवंश एक अदद कन्टेनर बरामद 

चंदौली जिले की पुलिस द्वारा 2 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जो कि एक कंटेनर में कई जानवरों को क्रूरता पूर्ण तरीके से लादकर वध हेतु ले जा रहे थे। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध गौ तस्करी का अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।


बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के द्वारा तस्करो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक चन्दौली अनिल कुमार पाण्डेय के निर्देशन रामभवन यादव मय हमराह सरकारी वाहन UP67G0241 के देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति व प्रस्तावित किसान रेल रोको आन्दोलन ड्यूटी में इलिया मोड़ कस्बा चन्दौली में मामूर था कि मौके पर उ0नि0श्री विवेक कुमार त्रिपाठी ,उ0नि0ओमप्रकाश सिंह व हे0का0योगेश प्रताप आ गये ।अपराध व अपराधियों की रोकथाम हेतु आपस में चर्चा कर रहे थे कि मुखबिर सूचना मिली कि अलीनगर की तरफ से एक कन्टेनर में गोवंशो लदे हुए है। जो कानपुर से आ रहे है। पश्चिम बंगाल (पण्डुवा) को जा रहे है।


 इस सूचना पर उ0नि0श्री रामभवन यादव मय फोर्स के सब्जी मंडी के सामने जी0टी0रोड़ चन्दौली पर चेकिंग करना शुरु किये तभी एक कन्टेनर आते दिखाई दिया मुखबिर ने बताया कि यह वही कन्टेनर है जिसमें गोवंश लदे हुए है । जिसे रोककर सड़क के किनारे खड़ी कराकर चालक सीट व बगल में बैठे व्यक्ति को मौके पर पकड़ा गया व कन्टेनर को खोलकर देखा गया जिसमें ठुस-ठुस कर पैर बांधकर गोवंशो को लादा गया है । जिन्हे थाने पर लाकर अभियुक्तगण के विरुद्ध मु0अ0सं0 255/21 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध नि0अधि0एवं 11 पशु क्रू0नि0अधि0 पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । 


बरामदगी 
1. 28 राशि गोवंश (एक अदद गाय व 27 राशि साड़)
2.एक अदद कन्टेनर UP21 N7775


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
 1.निफासत अली पुत्र अब्दुल माजिद निवासी टांडा मोहल्ला मस्जिद कोना थाना टांडा जिला रामपुर उ0प्र0
2.सावेज पुत्र एहसान निवासी सब्बल ऐडा थाना मीरापुर जिला मुजफ्फरनगर उ0प्र0 


गिरफ्तारी करने वाले पुलिस अधिकारी /कर्मचारी गण का विवरण 


1-उ0नि0श्री रामभवन यादव
2.उ0नि0श्री विवेक कुमार त्रिपाठी
3.उ0नि0श्री ओमप्रकाश सिंह
4.हे0का0योगेश प्रताप
5.का0सरोज यादव
6.का0सुशील कुमार
7.का0दीपक कुमार