सदर कोतवाली पुलिस ने पकड़े 3 पशुतस्कर, 12 जानवर भी बरामद
 

 

चंदौली जिले की सदर कोतवाली पुलिस ने पशु तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से कई जानवर बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि उनकी गिरफ्तारी मंडी समिति के पास से की गई है।

 जानकारी के अनुसार आज 10:00 बजे के आसपास पीपुल फॉर एनीमल सोसाइटी के सदस्यों ने सूचना दी कि एक वाहन में कई जानवर क्रूरता पूर्वक लादकर बिहार की तरफ जा रहे हैं। इस पर चंदौली कोतवाली के उपनिरीक्षक संतोष कुमार राय ने हमराहियों के साथ पड़ताल शुरू की। तभी नवीन मंडी समिति के पास एक पिक अप पर लादकर जानवर जाते हुए दिखाई दिए। पुलिस उस वाहन को पकड़कर थाने की ओर ले आए और उस पर सवार पशु तस्करों को भी अरेस्ट कर लिया।

पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद बताया कि पकड़े गए तीनों युवक गाजीपुर जनपद के दिलदार नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। पकड़े गए तस्करों के नाम विंध्याचल कुशवाहा, रंजीत यादव और दीपक यादव है। ये बहुत दिनों से पशु तस्करी में लिप्त हैं। उनके पास से पिकअप को सीज करते हुए उस पर 12 जानवर बरामद किए गए हैं।