कोतवाली पुलिस ने पकड़ी 543 लीटर अवैध शराब, हरियाणा से जा रही थी बिहार
2 स्कार्पियो में छुपाकर जा रही थी बिहार
3 शराब तस्करों को भी किया गिरफ्तार
बिहार के रहने वाले हैं तीनों तस्कर
हरियाणा से बिहार लेकर जा रहे थे शराब
चंदौली जिले की सदर कोतवाली पुलिस ने जिले की स्वाट एवं सर्विलांस टीम के द्वारा मिले इनपुट के आधार पर संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 3 अवैध शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। इनके पासे से 543 लीटर के आसपास 9 लाख से अधिक कीमत की शराब बरामद करते हुए बड़ी कार्रवाई की है।
चंदौली कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक व स्वाट सर्विलांस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर शारदा हास्पिटल के पास चार पहिया वाहन संख्या क्रमशः JH12K0303 व JH01BV1793 से 3 अभियुक्तों को शराब के साथ धर दबोचा है।
पकड़े गए शराब तस्करों में तीनों तस्कर बिहार के रहने वाले हैं और झारखंड नंबर की प्लेट लगाकर बिहार में शराब की अवैध तरीके से तस्करी कर रहे थे। पकड़े गए तस्करों में निरंजन कुमार सिंह, दीपक कुमार सिंह और विमलेश कुमार यादव शामिल हैं। इन तीनों के पास से 47 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व 10 पेटी टूवर्ग वियर के साथ गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद इनके खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 305/2023 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पकड़े जाने के बाद तीनों ने बताया कि वे बिहार में शराब की तस्करी के लिए हरियाणा से शराब लेकर आते हैं। इस शराब की बिहार में अधिक कीमत मिलती है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1-निरंजन कुमार सिह पुत्र राजेन्द्र सिह निवासी ग्राम बढैल थाना रोह जिला नेवादा बिहार उम्र करीब 26 वर्ष ।
2- दीपक कुमार सिह पुत्र अरून कुमार सिह निवासी इन्द्रपुरी कालोनी थाना पाटलीपुत्र जिला पटना बिहार उम्र करीब 33 वर्ष ।
3- विमलेश कुमार यादव पुत्र महेन्द्र प्रसाद यादव निवासी ग्राम जयप्रकाश नगर थाना राजीव नगर पटना बिहार उम्र 22 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण-
1-10 पेटी वियर प्रत्येक मे कुल 24 केन प्रत्येक केन मे 500एमएल कुल 120 ली0
2-19 पेटी रायल स्टैग प्राइमर प्रत्येक पेटी मे 12 प्रत्येक बोतल 750एमएल कुल 171 ली0
3-18 पेटी रायल स्टैग बैरल सलेक्ट प्रत्येक मे 12 बोतल प्रत्येक 750 एमएल कुल 162 ली0
4-10 पेटी इम्पीरियल ब्लू प्रत्येक मे 12 बोतल प्रत्येक मे 750 एमएल कुल 90 लीटर
5- दो अदद चार पहिया वाहन स्कार्पियो क्रमशः JH12K0303, JH01BV1793
इनको गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह के साथ सर्विलांस प्रभारी श्याम जी यादव व स्वाट प्रभारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह के अलावा उपनिरीक्षक सूरज सिंह, अमित कुमार मिश्रा, रावेन्द्र सिंह, कांस्टेबल विजय कुमार व शब्बीर अहमद शामिल हैं।