3 अन्तर्राज्यीय शातिर शराब तस्कर गिरफ्तार, बिहार लेकर जा रहे थे शराब
चंदौली पुलिस ने बरामद की 90 लीटर अवैध शराब
1 लाख 20 हजार बतायी जा रही है कीमत
शारदा हास्पिटल के पास बिहार जा रही शराब को पकड़ा
चन्दौली जिले में अवैध शराब एवं मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध चन्दौली पुलिस का अभियान लगातार जारी है जिसमें अवैध शराब के परिवहन पर पूर्णतया प्रतिबंध तथा उसमें सम्मिलित तस्करों की गिरफ्तारी हेतु सभी थानों को निर्देश दे दिए गए हैं। लग्जरी कार में छुपाकर बिहार ले जाई जा रही भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब को पुलिस ने बरामद कर लिया।
चोरी छिपे चंडीगढ, पंजाब से शराब लाकर किराए पर लिए गोदाम में रखते हैं। इनके लीडर सहित 03 अन्तर्राज्यीय शातिर शराब तस्कर गिरफ्तार किए गए जिसमें शराब की कूल मात्रा 90 लीटर व कीमत करीब 1,20,000/- रूपये के करीब बताई जा रही है। चन्दौली पुलिस को शारदा हास्पिटल के सामने सर्विस लेन पर सफलता मिली।
बताते चले कि पुलिस द्वारा चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के क्रम में चन्दौली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक कार मे शराब तस्करों द्वारा शराब लादकर बिहार बेचने हेतु ले जाया जा रहा है। सूचना पर चेकिंग अभियान चलाकर आज दिनांक 17.09.2023 को शारदा हास्पिटल के सामने सर्विस लेन से भारी मात्रा में इम्पीरियल ब्लू नाजायज अंग्रेजी शराब को गिरोह के तीन शातिर शराब तस्करों के साथ गिरफ्तार किया गया ।
इस बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध थाना चन्दौली पर मु0अ0सं0 254/2023 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी ।
इस गिरफ्तार किए गए लोगों में कृष्णा कुमार पुत्र हनुमान मौर्या निवासी ग्राम पटनवा थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र 24, मनीष सिंह पुत्र स्व0 मुन्ना सिंह निवासी नारायणपुर थाना अदलहट जनपद मिर्जापुर उम्र करीब 25 वर्ष, सागर चौबे पुत्र संजय चौबे निवासी ग्राम पटनवा थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र करीब 30 वर्ष,
पुलिस के द्वारा पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया हम लोग शराब पंजाब व हरियाणा से मंगवाते हैं जिसे हम लोग कृष्णा के घर ग्राम पटनवा में रखवाते थे एवं उसके बाद वहाँ से 10-20 पेटी बिहार ले जाकर जहाँ पर हमने एक कमरा भभुआ जेल रोड के पास किराये पर लिया वहाँ रखते हैं एवं ऊँचे दामों में खुद बेचते हैं।
इस बरामदगी में 4 पेटी 375 एमएल फार सेल इन पंजाब कुल 96 बोतल अवैध इम्पीरियल ब्लू ब्रान्ड अंग्रेजी शराब,3 पेटी 375 एमएल फार सेल इन चंडीगढ़ कुल 72 बोतल अवैध इम्पीरियल ब्लू ब्रान्ड अंग्रेजी शराब, 3 पेटी 750 एमएल फार सेल इन चंडीगढ़ कुल 36 बोतल इम्पीरियल ब्लू ब्रान्ड अंग्रेजी शराब और मारूती सुजकी ए-स्टार काले रंग की वाहन संख्या MH02BJ4223 एक मोबाइल फोन जिसमें कुल बरामद शराब की मात्रा 90 लीटर व कीमत करीब 1,20,000 रूपए थी।
इस गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में सूरज सिंह,अमित कुमार मिश्रा,बब्लू,सैयद वाजिद अली, अनुज पाण्डेय मौजुद थे।