पुलिस ने पकड़ी 40 लाख की अवैध शराब, 4 तस्कर भी हुए गिरफ्तार
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह शराब नए साल पर होने वाले जश्न की तैयारी के लिए हरियाणा से बिहार लेजा जा रही थी । जिसे सदर कोतवाली पुलिस को यह कामयाबी मिली है।
230 पेटी शराब जा रही थी बिहार
नये साल के जश्न की थी तैयारी
कन्टेनर लदी शराब के साथ नेक्सा कार भी बरामद
फर्जी नंबर प्लेट लगाकर कर रहे थे तस्करी
चंदौली जिले के सदर कोतवाली पुलिस ने नए साल के जश्न के लिए बिहार जा रही शराब के साथ चार अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जिसके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए पुलिस चारों अभियुक्तों को जेल भेजने की कार्रवाई में जुट गई है।
बता दें कि पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार के निर्देशानुसार अवैध श
गिरफ्तार अभियुक्तों में सम्मिलित रहे ------
1.चुन्नू कुमार पुत्र राम प्रवेश सिंह निवासी नवादा कला थाना गंगा ब्रिज जनपद वैशाली बिहार।
2. पिंटू कुमार पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी सहदुल्लापुर थाना गंगा ब्रिज जनपद वैशाली बिहार।
3. दीपक कुमार पुत्र बनारसी लाल निवासी मिट्टी गांव थाना छुप्पा जिला भिवाड़ी हरियाणा ।
4.मुकेश कुमार पुत्र रामनरेश सिंह निवासी नयागांव रसूलपुर थाना नयागांव जिला सारण छपरा बिहार।
वहीं इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह शराब नए साल पर होने वाले जश्न की तैयारी के लिए हरियाणा से बिहार लेजा जा रही थी ।जिसे सदर कोतवाली पुलिस को यह कामयाबी मिली है इसमें कुल 230 पेटी अवैध शराब है जिसकी अनुमानित लागत 40 लाख और इसके साथ ही साथ चार अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया है।
इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह, निरीक्षक अरविंद यादव, उप निरीक्षक राघवेंद्र सिंह चौकी प्रभारी मंडी ,उप निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा चौकी प्रभारी कस्बा, उप निरीक्षक सूरज सिंह चौकी प्रभारी नवाही, हेड कांस्टेबल इंद्रजीत प्रजापति, कांस्टेबल मोहित शर्मा तथा कांस्टेबल शब्बीर अहमद सम्मिलित रहे।