चंदौली जिले में होनी थी 2 लोगों की हत्या, पुलिस ने पहले ही पकड़ लिए 5 भाड़े के शूटर
चंदौली पुलिस ने पकड़े 5 दुर्दांत अपराधी
2 लोगों की हत्या की बना रहे थे योजना
2018 में पुलिस पर भी कर चुके थे हमला
चंदौली जिले में स्वाट टीम और सर्विलांस की मदद से चंदौली कोतवाली पुलिस ने 5 शातिर अपराधियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की गई है, जो दो अलग-अलग व्यक्तियों की हत्या की योजना बना रहे थे। बताया जा रहा है कि चंदौली पुलिस ने इनके इरादे को भांपते हुए घटना के पहले ही इनको दबोच लिया है। इनके पास से असलहे व कारतूस भी बरामद किए गए हैं।
चंदौली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये शातिर अपराधी नरायनपुर इलाके के एक कॉलोनाइजर और धानापुर इलाके के एक बस मालिक की हत्या की सुपारी लेकर घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। उसके पहले ही चंदौली पुलिस की टीम ने एक्टिव होकर इनको दबोच लिया है।
चंदौली जिले के अपर पुलिस अधीक्षक में ने इस खुलासे की जानकारी देते हुए बताया कि ये सभी अपराधी कुछ दिन पहले जेल से रिहा होकर आए थे और चंदौली जनपद में भारतीय जनता पार्टी के स्टीकर और लोगों का इस्तेमाल करते हुए चार पहिया और दो पहिया वाहनों से घूम रहे थे। इन अपराधियों के पास से एक पिस्टल, एक मैगजीन, चार तमंचे सहित 315 बोर के 8 कारतूस भी बरामद किए गए हैं।
इन अपराधियों को चंदौली कोतवाली पुलिस और सर्विलांस टीम व स्वाट टीम के संयुक्त अभियान में झांसी गांव के समीप से गिरफ्तार करने में सफलता पाई गई है। इनमें दो शातिर अपराधियों पर 2018 में अलीनगर पुलिस पर भी हमला करने का मामला दर्ज था।